वैक्सीनेशन के दौरान डॉक्टर से मेडिकल हिस्ट्री पर चर्चा जरूर करें. क्योंकि किसी दवा से अगर आपको एलर्जी है, तो हो सकता है कि वैक्सीनेशन से भी थोड़ी दिक्कत आपको आए.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी ने भारत देश में कहर मचा रखा है. सरकार ने इससे निपटने के लिए 1 मई से 18 वर्ष के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया की घोषणा की है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है. ऐसे में वैक्सीनेशन के दौरान इन 5 बातों का ध्यान रखा जाना बहुत जरूरी है.
विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीनेशन के लिए जाने से पहले विशेष सावधानियां बरतें. इस दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल फॉलो करें. घर से एन-95 मास्क लगाकर निकलें और साथ में सेनिटाइजर जरूर रखें.
वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ लगाने से बचें और दूर से ही अपनी बारी का इंतजार करें. ध्यान रहें, वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे लोग कोरोना संक्रमित भी हो सकते हैं. ऐसे में जब आपकी बारी आए, तभी वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे. वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर बिल्कुल भी मास्क न उतारें.
वैक्सीनेशन के दौरान डॉक्टर से मेडिकल हिस्ट्री पर चर्चा जरूर करें. क्योंकि किसी दवा से अगर आपको एलर्जी है, तो हो सकता है कि वैक्सीनेशन से भी थोड़ी दिक्कत आपको आए. ऐसे में डॉक्टर से कुछ न छिपाएं. डायबिटीज, ब्लडप्रेशर के मरीज भी डॉक्टर से सलाह लें.
वैक्सीनेशन से पहले अच्छी तरह से खाना खाकर और भरपूर नींद लेना जरूरी है. इसके बाद टीका लगने के बाद भी जितना संभव हो उतना आराम करने की कोशिश करनी चाहिए. अगर आप कोरोना संक्रमित हो चुके हों और आपका इलाज प्लाज्मा थेरेपी से हुआ है, तो कम से कम डेढ़ महीने का अंतर रखें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़