Advertisement
trendingPhotos902046
photoDetails1hindi

Cyclone Tauktae ने बढ़ाई परेशानी, तस्वीरों में देखिए तबाही के निशान

नई दिल्ली: अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae) मौसम विभाग के मुताबिक, बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका है. ये आज शाम गुजरात के तट के करीब पहुंच सकता है. इसके कल 18 मई की सुबह भावनगर के महुवा और पोरबंदर से गुजरने का अनुमान लगाया गया है. तौकते रविवार सुबह गोवा (Goa) के समुद्री तट से टकराया. गोवा में तबाही मचाने के बाद ये महाराष्ट्र (Maharshtra) की ओर बढ़ा तो एहतियातन बांद्रा-वर्ली सी लिंक बंद कर दिया. वहीं कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु समेत सभी तटीय राज्यों में इसका कहर देखने को मिला है. आइये तस्वीरों के जरिए देखते हैं तौकते से मची तबाही के निशान.

 

फोटो साभार: (ANI)

तिरुवनंतपुरम

1/15
तिरुवनंतपुरम

तिरुवनंतपुरम में भी तूफान का असर कुछ यूं देखने को मिला.

केरल का हाल

2/15
केरल का हाल

केरल में भी तूफान का असर देखने को मिला. लोगों को समय रहते बचाया गया.

गोवा

3/15
गोवा

गोवा में भारी नुकसान पहुंचा है. लोगों की परेशानी अभी पूरी तरह दूर नहीं हुई है.

बंद हुआ सी लिंक

4/15
बंद हुआ सी लिंक

बीएमसी ने बांद्रा-वर्ली सी लिंक बंद कर दिया है.

सरकार ने जारी की तस्वीर

5/15
सरकार ने जारी की तस्वीर

ताजा IR सैटेलाइट इमेज में तीव्र चक्रवाती तूफान के संकेत मिले तो सरकार और एजेंसिया इस पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. IR सैटेलाइट इमेज के मुताबिक तौकते तूफान महाराष्ट्र से आगे बढ़ने के बाद संभावित 70-80 किलोमीटर की रफ्तार से भी अधिक तेजी पकड़ सकता है.

 

हैदराबाद का हाल

6/15
हैदराबाद का हाल

हैदराबाद के करीब की ये तस्वीर भी तूफान की ताकत को बयां कर रही है.

कन्याकुमारी की तस्वीर

7/15
कन्याकुमारी की तस्वीर

तमिलनाडु का कन्याकुमारी मंदिर पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां समुद्र किनारे बसे लोगों के घर तबाह हो गए. पुलिस और प्रशासन ने लोगों की हर संभल मदद की. तस्वीर में तूफान से जूझते लोग.

लहरों ने डराया

8/15
लहरों ने डराया

कर्नाटक में टूरिस्ट साइट को भी नुकसान पहुंचा है. हांलाकि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें अलग अलग स्थानों पर समय रहते लोगों को सुरक्षित निकालने में कामयाब रहीं.

तबाही का मंजर

9/15
तबाही का मंजर

कर्नाटक की ये तस्वीर बताती है यहां तूफान ने कितना कहर बरपाया होगा.

बाढ़ के हालात

10/15
बाढ़ के हालात

बाढ़ के हालात से लोगों के घर पानी में डूब गए. केरल, कर्नाटक और गोवा के तटीय इलाकों में रविवार को तबाही मचाने के बाद चक्रवात तौकते (Cyclone Tauktae) उत्तर में गुजरात (Gujarat) की ओर बढ़ गया.

कर्नाटक में भी तबाही

11/15
कर्नाटक में भी तबाही

अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae) को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी है. एक तरफ जहां कर्नाटक में साइक्लोन के बीच तेज बारिश की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई और राज्‍य में कुल 73 गांव चक्रवाती तूफान से प्रभावित हुए हैं. 

 

मुंबई का हाल

12/15
मुंबई का हाल

महाराष्ट्र में भी तूफान ने जमकर उत्पात मचाया तस्वीर मुंबई की है जहां कई पेड़ उखड़ गए. बिजली गुल होने के साथ कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. तौकते चक्रवाती तूफान के मद्देनजर महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से 12420 लोगों को निकाला गया है. सीएम उद्धव ठाकरे लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. मुंबई, ठाणे और पालघर जिलों को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि रायगढ़ जिले में रेड अलर्ट जारी किया है.

 

फोटो साभार: (ANI)

बिजली घर को नुकसान

13/15
बिजली घर को नुकसान

तूफान से तटीय राज्यों में भारी नुकसान पहुंचा. वहीं बिजली घर पर असर होने की वजह से काफी समय तक बत्ती गुल रही. तस्वीरों में तबाही का मंजर साफ साफ दिख रहा है.

भंवर में फंसा जहाज

14/15
भंवर में फंसा जहाज

साइक्लोन के रास्ते में जो भी आया उसे झुकने के साथ अपना रास्ता बदलना पड़ा. ऐसे ही मुसीबत से इस जहाज पर सवार लोग रूबरू हुए.

मुहिम रंग लाई

15/15
मुहिम रंग लाई

चक्रवाती तूफान गोवा के तटीय क्षेत्र से टकराया तो पणजी समेत पूरे राज्य में इसका असर देखा गया. गोवा में चक्रवाती तूफान से भारी नुकसान की खबर है. गोवा के तट पर तेज हवाओं के साथ-साथ मूसलाधार बारिश भी हो रही है. यहां कई पेड़ भी सड़क पर गिर गए हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़