चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) का सर्वाधिक असर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना के अलावा पूर्वी मेदिनीपुर जिले में हुआ है. कोरोना कहर के बीच दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में एक अस्पताल में पानी भर गया, जिस कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. (फोटो सोर्स: एएनआई)
चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) की वजह से पश्चिम बंगाल के कई रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया है और घरों के अंदर पानी भर गया. इसके अलावा सड़कों पर खड़ी गाड़ियां भी जलमग्न हो गईं. (फोटो सोर्स: एएनआई)
यास चक्रवात (Cyclone Yaas) ओडिशा के भद्रक जिले में तट से टकराया और यहां बालासोर में भारी तबाही का मंजर देखने को मिला. बालासोर में जलस्तर बढ़ने के बाद गांव जलमग्न होने लगे और फिर एनडीआरएफ के जवानों ने कड़ी मेहनत के बाद उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाया. इस दौरान लोग घरों की छत पर खड़े होकर अपनी जान बचाई. (फोटो सोर्स: एएनआई)
चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में भारी तबाही मचाई. जिले डायमंड हार्बर और सागर द्वीप में तूफान की वजह से कई घर गिर गए. (फोटो सोर्स: एएनआई)
चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) की वजह से पश्चिम बंगाल में भारी तबाही का मंजर देखने को मिला. राज्य में तीन लाख से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. (फोटो सोर्स- पीटीआई)
चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) आने के बाद समुद्र में उठे हाई टाइट की वजह से पश्चिम बंगाल के ईस्ट मिदनापुर जिले के मंदारमनी गांव में पानी भर गया, जिसके बाद एक शख्स की मौत हो गई.
पश्चिम बंगाल के ईस्ट मिदनापुर जिले के मंदारमनी गांव में पानी भरने के बाद कई लोग घरों में फंस गए थे. इसके बाद सेना के जवानों ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.
चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) के प्रभाव से समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरे उठ रही थीं और इस कारण तटीय इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे. प्रशासन ने स्कूलों, कॉलेजों और मदरसों में चक्रवाती तूफान से प्रभावित लोगों के लिए शिविर बनाए हैं, जहां उन्हें रखा गया है. (फोटो सोर्स: एएनआई)
चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) के बाद भारी बारिश की वजह से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कई इलाकों में पानी भर गया. इस दौरान एक नवविवाहित जोड़ा पानी के बीच सड़क पार करते नजर आया. (फोटो सोर्स: एएनआई)
चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) की वजह से पश्चिम बंगाल के दीघा में 30 फुट ऊंची लहरें उठीं और समुद्र तट पर लगे गार्डरेल पार शहर में दो किलोमीटर अंदर तक पानी पहुंच गया. तटवर्ती इलाकों को खाली करा लिया गया था और लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया था, लेकिन इस दौरान कई जानवरों बाढ़ के बीच फंस गए थे. (फोटो सोर्स: रॉयटर्स)
ट्रेन्डिंग फोटोज़