इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगे बांह में बिजली पैदा हो जाती है और बल्ब लगाने पर यह जलने लगती है.
वायरल वीडियो में एक शख्स हाथ में बल्ब लिए हुए है और वह कहता है कि हाथ में कहीं भी बल्ब लगाने से कुछ नहीं हो रहा, लेकिन जिस जगह पर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगी है, वहां लगाने से बल्ब जलने लगता है.
वीडियो वायरल होने के बाद पीआईबी फैक्ट चेक ने इसकी सच्चाई उजागर की है और बताया है कि बिजली पैदा होने की बात गलत है. पीआईबी ने ट्विटर पर लिखा, 'सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में दावा किया गया जा रहा है कि #COVID19 के टीकाकरण के बाद, टीका लगाए हुए बाहों से बिजली उत्पन्न हो जाती है. #PIBFactCheck: यह दावा #फर्जी है.'
इससे पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि जिन लोगों ने कोरोना वायरस का टीकाकरण करा लिया है, उन सभी की दो साल के भीतर मौत हो जाएगी. पीआईबी ने इस दावा को भी झूठा करार दिया था और बताया था कि 'इस तरह का दावा पूरी तरह से झूठा है, कृपया इस पर भरोसा न करें. सोशल मीडिया पर कोविड-19 के टीके को लेकर फ्रांसीसी नोबेल पुरस्कार विजेता के तस्वीर के साथ कथित बयान को फैलाया जा रहा है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है. इस तरह की बातों पर भरोसा न करें.'
पीआईबी ने कहा, '#CovidVaccine पूरी तरह सुरक्षित है. ऐसे फर्जी सूचनाओं पर विश्वास न करें, टीकाकरण जरूर करवाएं.'
ट्रेन्डिंग फोटोज़