अभी तक किसान का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
हिमाचल प्रदेश के केलांग में सोमवार को हिमस्खलन में बर्फ के नीचे खेत में काम कर रहा एक किसान दब गया था. जिसकी खोज ITBP के जवान पिछले चार दिनों से कर रहे हैं. लेकिन अभी भी किसान का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
केलांग में मूलिंग पंचायत के बरगुल गांव का किसान हिमखंड की चपेट में आ गया. इस किसान का नाम राजेंद्र हैं.
सोमवार को राजेंद्र अपने खेत में काम कर रहा था. तभी हिमस्खलन हो गया और वो हिमखंड की चपेट में आ गया.
हिमखंड इतना बड़ा था कि इसकी बर्फ काफी बड़े दायरे में फैल गई.
ITBP के जवानों को किसान के बर्फ के नीचे दब जाने की खबर स्थानीय गांववालों ने दी थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़