Advertisement
photoDetails1hindi

Farmers Protest: Delhi-Noida के रास्ते में DND पर लगा 3 किलोमीटर लंबा जाम, देखें PHOTOS

नोएडा (Noida) से दिल्ली (Delhi) आने-जाने के रास्ते में डीएनडी फ्लाईओवर (DND Flyover) पर लंबा ट्रैफिक जाम लगने की वजह से कई घंटे से लोग जाम में फंसे हुए हैं. ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

DND पर कई घंटे से Traffic जाम में फंसे लोग

1/5
DND पर कई घंटे से Traffic जाम में फंसे लोग

दिल्ली-नोएडा के रास्ते में DND पर ट्रैफिक जाम होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बहुत सारे लोग आज अपने ऑफिस या अन्य जरूरी काम से दिल्ली जाने के लिए अपने घर से निकले थे, लेकिन DND फ्लाईओवर पर जाम में फंस गए हैं.

DND Flyover पर लगा 3 किलोमीटर लंबा जाम

2/5
DND Flyover पर लगा 3 किलोमीटर लंबा जाम

ज्यादातर लोगों के एक साथ DND के रास्ते नोएडा से दिल्ली जाने के कारण यहां करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. लोग कई घंटे से ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं.

Delhi Police ने Traffic Advisory में दी थी DND के इस्तेमाल की सलाह

3/5
Delhi Police ने Traffic Advisory में दी थी DND के इस्तेमाल की सलाह

दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन की वजह से दिल्ली आने-जाने के कई रास्ते बंद हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने लोगों को दिल्ली से नोएडा आने-जाने के लिए DND फ्लाईओवर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. लेकिन आज (सोमवार) को गाड़ियों की ज्यादा संख्या की वजह से DND  पर लंबा जाम लग गया है.

Farmers Protest की वजह से Noida लिंक रोड बंद

4/5
Farmers Protest की वजह से Noida लिंक रोड बंद

जान लें कि किसानों के प्रदर्शन की वजह से नोएडा से दिल्ली आने-जाने के लिए नोएडा लिंक रोड के रास्ते को बंद रखा गया है. दिल्ली पुलिस ने लोगों को नोएडा से दिल्ली आने-जाने के लिए डीएनडी फ्लाईओवर (DND Flyover) का इस्तेमाल करने के लिए कहा है.

Singhu Border पर भारी पुलिस फोर्स तैनात

5/5
Singhu Border पर भारी पुलिस फोर्स तैनात

वहीं दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान प्रदर्शनकारियों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने भारी फोर्स को तैनात किया है. दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकैडिंग भी की है. (फोटो साभार: ANI)

ट्रेन्डिंग फोटोज़