Farmers Protest: दिल्ली में बॉर्डर को खाली करवाने के लिए स्थानीय लोग पहुंच गए. जिसके बाद लोगों और किसान प्रदर्शनकारियों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई. ऐसे में पुलिस ने हालात पर नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. जानिए आज सुबह से दिल्ली के बॉर्डर पर क्या-क्या हुआ...
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आज (शुक्रवार को) स्थानीय लोग तिरंगा झंडा लेकर बॉर्डर को खाली करवाने पहुंचे. जिसके बाद किसान प्रदर्शनकारियों और स्थानीय लोगों में भिड़ंत हो गई और पत्थरबाजी शुरू हो गई. फिर स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठी चार्ज किया.(फोटो साभार: IANS)
गाजीपुर बॉर्डर खुलने के बाद आज सुबह एक बार फिर किसान वहां इकट्ठा हो गए. किसान नेता राकेश टिकैत के आंदोलन खत्म ना करने के फैसले के बाद किसान फिर से दिल्ली बॉर्डर की तरफ लौटने लगे.(फोटो साभार: ANI)
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचकर किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान आंदोलनकारी भी वहां मौजूद थे.(फोटो साभार: IANS)
राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी भी आज किसान नेता राकेश टिकैत से मिलने गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया.(फोटो साभार: ANI)
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. हम सरकार से अपनी समस्याओं के बारे में बात करेंगे. मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.(फोटो साभार: ANI)
ट्रेन्डिंग फोटोज़