Advertisement
trendingPhotos806741
photoDetails1hindi

Throwback Pics: 2020 में पहली बार ऐसा क्‍या हुआ जिसे आप याद रखना चाहेंगे?

साल 2020 का अंत नजदीक है. बहुत जल्द लोग नए साल में कदम रखेंगे. लेकिन 2020 में ऐसा क्या-क्या हुआ जिसे आप हमेशा याद रखना चाहेंगे?

तानिया शेरगिल

1/12
तानिया शेरगिल

देश के इतिहास में पहली बार किसी महिला अफसर ने सेना दिवस पर पुरुषों की परेड का नेतृत्व कर कीर्तिमान रचा. कैप्टन तानिया शेरगिल (Tania Shergill) ने यह गौरव हासिल किया. इतना ही नहीं, 26 जनवरी, 2020 को आर्मी के कॉर्प्स ऑफ सिग्नल्स की कैप्टन तानिया ने ही गणतंत्र दिवस परेड की कमान संभाली थी. उन्होंने राजपथ में औपचारिक गणतंत्र दिवस परेड के दौरान एक दल का नेतृत्व किया. बताते चलें कि शेरगिल गणतंत्र दिवस के लिए परेड सहायक बनने वाली पहली महिला सेना अधिकारी हैं.

नरेंद्र मोदी

2/12
नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पहली बार गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडिया गेट पर नवनिर्मित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (NWM) में सैनिकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. नवनियुक्त चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीन सेना प्रमुखों- सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया भी उनके साथ थे.

 

जो बाइडेन

3/12
जो बाइडेन

अमेरिका के इतिहास में जो बाइडेन (Joe Biden) पहले ऐसे राजनेता हैं जिन्‍हें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में सर्वाधिक वोट मिले.

कमला हैरिस

4/12
कमला हैरिस

कमला हैरिस ने पहली महिला, पहली अश्वेत अमेरिकी और अमेरिका की पहली एशियाई अमेरिकी के रूप में उपराष्ट्रपति बन इतिहास रचा. हैरिस की मां, भारत और पिता जमैका के थे. 

एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्‍टर

5/12
एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्‍टर

गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार एक ट्राई सर्विस की शुरुआत की गई. यह Vic का गठन था जिसे विश्व युद्ध-1 के दौरान तैयार किया गया था. इसमें तीन हेलीकॉप्‍टर एक साथ उड़ान भरते हैं जिसमें एक उनका नेतृत्व करते हुए आगे करता है जबकि अन्य दो बाएं और दाएं पोजीशन में रहते हैं. पूरी व्यवस्था एक V की तरह दिखती देती है.

ऐपल

6/12
ऐपल

अमेरिका की iPhone निर्माता कंपनी Apple सार्वजनिक रूप से 2 ट्रिलियन डॉलर का कारोबार करने वाली पहली कंपनी बन गई है.

पैरासाइट

7/12
पैरासाइट

अकेडमी अवार्ड्स के 92 साल के इतिहास में पहली बार एक गैर-अंग्रेजी भाषा की फिल्म पैरासाइट सबसे बेस्ट पिक्चर बन गई है. बोंग जून हो की शानदार फिल्‍म ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म और सर्वश्रेष्ठ पटकथा का अवॉर्ड भी जीता.

यूएन सिक्योरिटी काउंसिल

8/12
यूएन सिक्योरिटी काउंसिल

अपने इतिहास में पहली बार 24 मार्च को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कोरोनो वायरस संकट के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुलाकात की. लेकिन राजनयिकों ने कहा कि बैठक तकनीकी कठिनाइयों के बिना नहीं थी. 31 मार्च को, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से चार प्रस्तावों को अपनाया, पहली बार राजनयिकों ने दूर से मतदान किया और संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारी न्यूयॉर्क में कोरोनो वायरस के प्रकोप के कारण घर से काम करते रहे.

कतेरीना सकलैरोपोलौ

9/12
कतेरीना सकलैरोपोलौ

ग्रीस के इतिहास में पहली बार महिला राष्‍ट्रपति के रूप में कतेरीना सकलैरोपोलौ ने शपथ ली. कतेरीना हाई कोर्ट की पूर्व जस्टिस रही है. कोरोना की वजह से शपथ ग्रहण समारोह लगभग खाली संसद में हुआ.

इमैनुएल चारपोनियर और जेनिफर ए डूडना

10/12
इमैनुएल चारपोनियर और जेनिफर ए डूडना

इमैनुएल चार्पियर और जेनिफर ए डूडना, संयुक्त रूप से रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार जीतने वाली पहली दो महिलाएं बनीं. चारपीनियर फ्रांसीसी हैं और डूडना, अमेरिकी हैं. इनको CRISPR-cas9 आनुवंशिक कैंची विकसित करने के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

गीतांजलि राव

11/12
गीतांजलि राव

आविष्कारक और वैज्ञानिक गीतांजलि राव को टाइम पत्रिका का पहला 'किड ऑफ द ईयर' नामित किया गया. टाइम पत्रिका ने 14 दिसंबर, 2020 के अंक के कवर में, 15 वर्षीय कोलोराडो हाई स्कूल की छात्रा और युवा वैज्ञानिक को चित्रित किया, जिसे पत्रिका का पहला किड ऑफ द ईयर नाम दिया गया है. गीतांजलि राव ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का उपयोग किया है और ऐप बनाए हैं.

मार्गरेट कीनन

12/12
मार्गरेट कीनन

मार्गरेट कीनन आम जनता के लिए स्वीकृत COVID-19 वैक्सीन प्राप्त करने वाली पहली शख्सियत बनीं. कीनन 90 साल की हैं, उन्होंने 8 दिसंबर को यूके में अस्पताल में कोविड-19 का टीका लगवाया.

ट्रेन्डिंग फोटोज़