चांदनी चंद्रन (IAS Chandni Chandran) 2017 बैच की आईएएस अफसर हैं और फिलहाल त्रिपुरा के कंचनपुर में एसडीएम के पद पर तैनात हैं. (फोटो सोर्स- चांदनी चंद्रन ट्विटर)
चांदनी चंद्रन (IAS Chandni Chandran) ने अपने ट्विटर पर साल 2016 की एक फोटो शेयर की है, जो टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी थी. इस फोटो में चांदनी अपने बॉयफ्रेंड (अब पति) अरुण सुदर्शन के साथ नजर आ रही हैं. (फोटो सोर्स- चांदनी चंद्रन ट्विटर)
चांदनी चंद्रन (IAS Chandni Chandran) ने ट्विटर पर लिखा, '10 मई 2016. सिविल सर्विसेस एग्जाम 2015 का फाइनल रिजल्ट आने वाला था. मैं अरुण सुदर्शन के साथ स्ट्रेस दूर करने के लिए बाहर निकली थी. मेरा सेलेक्शन नहीं हुआ. अगले दिन अखबार टॉपर्स की तस्वीरों से भरे पड़े थे और टाइम्स ऑफ इंडिया ने हमारी ये तस्वीर छाप दी. अरुण ने टाइम्स ऑफ इंडिया में फोन करके फोटो छापने पर आपत्ति जताई.' (फोटो सोर्स- चांदनी चंद्रन ट्विटर)
चांदनी चंद्रन (IAS Chandni Chandran) आगे बताती हैं, 'तब हमारी शादी नहीं हुई थी. मैंने इसे एक संकेत के रूप में लिया कि मेरी तस्वीर यूपीएससी टॉपर्स से भरे पेपर में होनी चाहिए और मैं खुशी-खुशी किसी भी मंजिल की ओर चल सकती हूं, जिसमें कोई छाता पकड़े हुए है और जब मैं हर कदम उठाती हूं तो मुझे प्यार से देखता है.' (फोटो सोर्स- चांदनी चंद्रन ट्विटर)
चांदनी चंद्रन (IAS Chandni Chandran) ने बताया कि फोटो छपने को मैंने एक चैलेंज के रूप में लिया और फिर अगले साल 2017 में उनका सेलेक्शन हो गया. (फोटो सोर्स- अरुण सुदर्शन ट्विटर)
चांदनी चंद्रन ने बताया कि यूपीएससी में सेलेक्शन के बाद मैंने और अरुण सुदर्शन (Arun Sudarsan) ने शादी कर ली. हाल ही में अरुण सुदर्शन ने ट्विटर पर बताया था कि लॉकडाउन की वजह से पिछले 2 साल से दोनों शादी की सालगिरह साथ नहीं मना पा रहे हैं, क्योंकि वो केरल में हैं और उनकी पत्नी चांदनी त्रिपुरा में हैं. (फोटो सोर्स- अरुण सुदर्शन ट्विटर)
चांदनी चंद्रन (IAS Chandni Chandran) ने अगले ट्वीट में कहा, 'कुछ दिन पहले मैं इस तस्वीर के बारे में सोच रही थी और अरुण ने फोटोग्राफर राकेश नायर से संपर्क किया. शिकायत की वजह से उन्हें फोटो याद थी और उन्होंने हमें फोटो भेज दी. उनका बहुत-बहुत शुक्रिया.' (फोटो सोर्स- अरुण सुदर्शन फेसबुक)
ट्रेन्डिंग फोटोज़