Advertisement
photoDetails1hindi

Vaccine की पहली डोज लगने के बाद हो जाए कोरोना, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

लगातार खबरें आ रही हैं कि वैक्‍सीन लगने के बाद भी लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि वैक्‍सीन का पहला डोज लगने के बाद संक्रमण होने पर क्‍या करें?

हर हालत में फॉलो करें प्रोटोकॉल

1/7
हर हालत में फॉलो करें प्रोटोकॉल

वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें. यानि कि कुछ दिन तक अल्कोहल और बीड़ी-सिगरेट आदि का सेवन न करें. 

इसलिए जरूरी है गैप

2/7
इसलिए जरूरी है गैप

स्टेरॉयड या प्लाज्मा लेने पर 90 दिन रुकने की सलाह इसलिए दी जाती है ताकि इससे शरीर में जो एंटीबॉडीज बनी हैं, वह अपना काम कर सकें. 

स्टेरॉयड या प्लाज्मा लिया तो 90 दिन रुकें

3/7
स्टेरॉयड या प्लाज्मा लिया तो 90 दिन रुकें

डॉक्‍टरों का कहना है कि पहला डोज लेने के बाद हुए संक्रमण में स्थिति गंभीर होती है और मरीज को स्टेरॉयड देना पड़ता है, या फिर प्लाज्मा देना पड़ता तो ऐसे हालात में दूसरे डोज के लिए 90 दिन तक रुकना चाहिए.

15 दिन का आइसोलेशन जरूरी

4/7
15 दिन का आइसोलेशन जरूरी

यदि संक्रमित होने पर हल्के लक्षण आए थे और घर पर रह कर ही सामान्य दवाएं ली गईं हैं तो 15 दिन का होम आइसोलेशन पूरा होने पर दूसरा डोज लगवा सकते हैं.

15 दिन का आइसोलेशन जरूरी

5/7
15 दिन का आइसोलेशन जरूरी

यदि संक्रमित होने पर हल्के लक्षण आए थे और घर पर रह कर ही सामान्य दवाएं ली गईं हैं तो 15 दिन का होम आइसोलेशन पूरा होने पर दूसरा डोज लगवा सकते हैं.

लक्षणों पर करें गौर

6/7
लक्षणों पर करें गौर

वैक्‍सीन का दूसरा डोज लगवाने से पहले यह देखना भी जरूरी है कि आपको कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर हल्के लक्षण आए थे या फिर स्थिति गंभीर थी.

यदि हो जाएं कोरोना पॉजिटिव

7/7
यदि हो जाएं कोरोना पॉजिटिव

वैसे तो सरकार वैक्सीन के 2 डोज के बीच गैप बढ़ाने पर विचार कर रही है और इस पर कमेटी अगले सप्ताह तक फैसला भी ले सकती है. वहीं 2 डोज के बीच कोरोना संक्रमित होने पर निगेटिव रिपोर्ट आने के 15 दिन बाद ही वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाएं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़