लवे ने अपने खाली पड़े ट्रेन की बोगियों को आइसोलेशन कोच बनाने का काम शुरू कर दिया है.
बोगियों में डॉक्टर, नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए अलग केबिन बनाए जा रहे हैं.
कोच को सैनिटाइज करके दोनों टॉयलेट को बाथरूम में कन्वर्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही नए सिरे से फ्लोरिंग की जा रही है.
मरीज के लिए कैबिन तैयार करने के लिए बीच के बर्थ को एक तरफ से हटाया गया है. मरीज के बर्थ के सामने के सभी 3 बर्थों को हटाया गया है. बर्थ पर चढ़ने के लिए लगाई गई सभी सीढ़ियों को भी हटाया गया है.
आइसोलेशन कोच तैयार करने के लिए बाथरूम, गलियारे और दूसरी जगहों पर भी फेरबदल किया गया है. रेलवे का कहना है कि कोच में नहाने के लिए बकेट और हैंड्स शावर की व्यवस्था की गई है.
मेडिकल इक्विपमेंट्स के लिए कंपार्टमेंट में इलेक्ट्रिक पॉइंट बनाए गए हैं. हर कोच में 10 आइसोलेशन वार्ड तैयार किए जाएंगे.
रेलवे योजना बना रहा है कि हर जोन में हर हफ्ते 10 कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदला जाए.
रेलवे का कहना है कि जरूरत पड़ने पर तीन लाख तक आइसोलेटेड वार्ड रेलवे बना सकता है. रेलवे के पास इसका सारा इंतजाम है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़