Advertisement
trendingPhotos809141
photoDetails1hindi

Lockdown में घर रहकर हो गए हैं बोर, तो सोचिए मत! ये ट्रेन कराएगी 'भारत दर्शन'

'भारत दर्शन' के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है. आइए जानते हैं कि सिक्योरिटी गार्ड के बीच किस तरह सुरक्षित और यादगार होगी आपकी यात्रा.

10 जनवरी से शुरू होगा 'भारत दर्शन'

1/4
10 जनवरी से शुरू होगा 'भारत दर्शन'

भारत दर्शन के तहत 10 जनवरी से 18 जनवरी की पहली यात्रा 4 ज्‍योतिर्लिंगों की होगी. इसमें यात्री महाकालेश्‍वर (Mahakaleshwar Jyotirlinga), आंकारेश्‍वर (Shri Omkareshwar Jyotirlinga), नागेश्‍वर (Nageshvara Jyotirling) और सोमनाथ (Shree Somnath Jyotirlinga Temple) के दर्शन कर सकेंगे. इस यात्रा के दौरान उन्‍हें अन्‍य अहम जगहों जैसे गुजरात में साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram), दुनिया की सबसे उंची प्रतिमा स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) देखने को मिलेगी. सरदार पटेल की यह प्रतिमा नर्मदा जिले में है. इस यात्रा के लिए प्रति व्‍यक्ति किराया 8,505 रुपये होगा. 

दक्षिण भारत का होगा दूसरा सफर

2/4
दक्षिण भारत का होगा दूसरा सफर

दूसरी यात्रा 28 जनवरी से 6 फरवरी तक की होगी, इसमें दक्षिण भारत (South India) का दर्शन कराया जाएगा. इस यात्रा में रामेश्‍वरम (Rameswaram), कांचीपुरम (Kanchipuram), कन्‍याकुमारी (Kanyakumari) ले जाया जाएगा. इसके लिए यात्रियों को प्रति व्‍यक्ति 9,450 रुपये किराया देना होगा. 

मिलेंगी ये सभी सुविधाएं

3/4
मिलेंगी ये सभी सुविधाएं

भारत दर्शन यात्रा के लिए आईआरसीटीसी ने शानदार इंतजाम किए हैं. किराए में यात्री के पूरे सफर का नाश्‍ता और दोनों समय का शाकाहारी भोजन, उनके ठहरने की व्‍यवस्‍था शामिल होगी. इसके अलावा टूर गाइड (Tour Guide) और कोविड-19 को देखते हुए सुरक्षा किट भी दिया जाएगा. सुरक्षा के लिए भी ट्रेन में गार्ड (Security Guards) रहेंगे.

ऐसे बुक करें टिकट

4/4
ऐसे बुक करें टिकट

भारत दर्शन की दोनों यात्राओं के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. यात्रा पर जाने के इच्‍छुक लोग ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं या कानपुर सेंट्रल स्‍टेशन (Kanpur Central Station) के आईआरसीटीसी ऑफिस से भी टिकट बुक करा सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़