जज ने कोर्ट के परिसर में ही इन मजदूरों के खाने की व्यवस्था की.
शनिवार को तेलंगाना में संगारेड्डी के कोर्ट की प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज के. साई रामा देवी ने जिला कोर्ट के परिसर को पलायन कर रहे मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था की.
जज के. साई रामा देवी ने ज़ी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, "मुझे जब पता चला कि हैदराबाद से लोग पैदल चलकर अपने गांव जा रहे हैं और उनमें से एक आदमी रास्ते चलते समय बेहोश भी हो गया है. मैंने तब तुरंत फैसला किया कि मुझे इन मजदूरों के लिए कुछ करना चाहिए. फिर तेलंगाना प्रदेश की लीगल सर्विस अथॉरिटी से अनुमति लेकर कोर्ट परिसर में इन गरीब मजदूरों के खाने का प्रबंध किया."
शनिवार और रविवार को इन मजदूरों के लिए खाना संगारेड्डी की जेल डिपार्टमेंट की तरफ से तैयार किया गया.
संगारेड्डी में जैसे ही पता चला कि मजदूर आ रहे हैं तो उनकी मदद के लिए बड़ी संख्या में लोग आगे आए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़