Advertisement
trendingPhotos660798
photoDetails1hindi

PHOTOS: यहां जज ने मजदूरों के खाना खिलाने के लिए खुलवा दिया कोर्ट, जानिए कहां हुआ ऐसा

जज ने कोर्ट के परिसर में ही इन मजदूरों के खाने की व्यवस्था की.

संगारेड्डी कोर्ट की महिला जज ने की पहल

1/4
संगारेड्डी कोर्ट की महिला जज ने की पहल

शनिवार को तेलंगाना में संगारेड्डी के कोर्ट की प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज के. साई रामा देवी ने जिला कोर्ट के परिसर को पलायन कर रहे मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था की.

प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा

2/4
प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा

जज के. साई रामा देवी ने ज़ी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, "मुझे जब पता चला कि हैदराबाद से लोग पैदल चलकर अपने गांव जा रहे हैं और उनमें से एक आदमी रास्ते चलते समय बेहोश भी हो गया है. मैंने तब तुरंत फैसला किया कि मुझे इन मजदूरों के लिए कुछ करना चाहिए. फिर तेलंगाना प्रदेश की लीगल सर्विस अथॉरिटी से अनुमति लेकर कोर्ट परिसर में इन गरीब मजदूरों के खाने का प्रबंध किया."

संगारेड्डी की जेल में बना मजदूरों के लिए खाना

3/4
संगारेड्डी की जेल में बना मजदूरों के लिए खाना

शनिवार और रविवार को इन मजदूरों के लिए खाना संगारेड्डी की जेल डिपार्टमेंट की तरफ से तैयार किया गया.

बड़ी संख्या में लोगों ने की मदद

4/4
बड़ी संख्या में लोगों ने की मदद

संगारेड्डी में जैसे ही पता चला कि मजदूर आ रहे हैं तो उनकी मदद के लिए बड़ी संख्या में लोग आगे आए.

ट्रेन्डिंग फोटोज़