Advertisement
trendingPhotos660807
photoDetails1hindi

Entertainment News: कोरोना मरीजों की मदद करने के लिए नर्स बनी यह एक्ट्रेस, वायरल हुई PICS

शिखा मल्होत्रा (Shikha Malhotra) ने दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल से BSC नर्सिंग में डिग्री हासिल कर रखी है.

पीड़ित मरीजों करने हॉस्पिटल पहुंची

1/5
पीड़ित मरीजों करने हॉस्पिटल पहुंची

एक्ट्रर संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) के साथ फिल्म 'कांचली (Kaanchli)' में नजर आईं एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा ने एक नई मिसाल पेश की है. दरअसल, शुक्रवार को एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा (Shikha Malhotra) ने कोरोनावायरस (Covid 19) से पीड़ित मरीजों की सेवा करने के लिए 'हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे हॉस्पिटल' पहुंची. 

वायरल हो रही हैं तस्वीरें

2/5
वायरल हो रही हैं तस्वीरें

एक्ट्रेस ने यहां डॉक्टर्स के साथ मिलकर कोरोना (Corona) से संक्रमित लोगों की सेवा की. एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा (Shikha Malhotra) के फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. 

हासिल कर चुकीं नर्सिंग में डिग्री

3/5
हासिल कर चुकीं नर्सिंग में डिग्री

शिखा मल्होत्रा ने दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल से BSC नर्सिंग में डिग्री हासिल कर रखी है, ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने कर्तव्य निभाते हुए कोरोना (Coronavirus) से पीड़ित मरीजों की मदद की. 

इंस्टा पर दी जानकारी

4/5
इंस्टा पर दी जानकारी

इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने पोस्ट करके दी. उन्होंने इंस्टा पर बताया, "देश को जरूरत है, जब इस समय में तो मैं भी अपना कर्तव्य निभाना चाहती हूं. आपके लिए तत्पर रहने के लिए और आपको सेवा देने के लिए मैं यह कर रही हूं."

लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या

5/5
लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या

बता दें, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के पार हो गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1024 हो गया है. अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि 95 लोगों का सफल इलाज हुआ है. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें शिखा मल्होत्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)

ट्रेन्डिंग फोटोज़