Leopard From Pakistan: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित रामगढ़ सेक्टर में एक तेंदुआ पाकिस्तान से भारत में घुस आया. जानकारी सामने आते ही पुलिस ने सांबा इलाके में चेतावनी जारी की है. तेंदुए की तलाश में वन्य विभाग की टीमों को भेजा गया है.
तेंदुआ शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकी के पास बाड़े को पार करके पाकिस्तान से भारत में एंट्री करते समय सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.
बीएसएफ की यूनिट से जानकारी मिलने के बाद सीमा पर स्थित सभी पुलिस चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है.
अधिकारी ने बताया कि उन सभी से क्षेत्र में तेंदुआ की मौजूदगी के बारे में आम लोगों को सूचित करने और बाहर निकलते वक्त, खास तौर पर रात में सावधानी बरतने को कहा गया है. इसके अलावा खेतों में भी सतर्क रहने को कहा गया है.
उन्होंने कहा कि वाइल्ड लाइफ कन्जर्वेशन डिपार्टमेंट को भी इसकी सूचना दी गई है और तेंदुआ को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस तुरंत बीएसएफ की चौकी के पास स्थित केसो, बरोटा, लागवाल, पाखड़ी और अन्य गांवों में पहुंची.
इससे पहले, मध्य प्रदेश के खरगोन में महेश्वर फॉरेस्ट रेंज के पास तेंदुआ दिखा था. कार सवार युवकों ने मोबाइल में तेंदुए की तस्वीर कैद कर ली थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़