Advertisement
photoDetails1hindi

कोरोना वायरस से भगवान शिव को खतरा? भक्तों ने पहनाया मास्क, देखें PHOTOS

कोरोना वायरस के चलते शिव की नगरी वाराणसी के मंदिरों भगवान को मास्क पहनाए जा रहे हैं.  

कोरोना से घबराए भगवान

1/7
कोरोना से घबराए भगवान

लोग इस वायरस से बचने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं. आज वाराणसी के पहलादेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग को मास्क पहनाया. 

 

जागरुकता फैलाने की कोशिश

2/7
जागरुकता फैलाने की कोशिश

श्रद्धालुओं ने शिवलिंग को मास्क पहनाकर लोगों में जागरुकता फैलाने की कोशिश की.  

 

शिवलिंग ने पहना मास्क!

3/7
शिवलिंग ने पहना मास्क!

श्रद्धालुओं ने शिवलिंग को माक्स पहनाकर लोगों से भगवान के स्पर्श दर्शन न करने से अपील की.

 

भगवान को कोरोना से बचाना है

4/7
भगवान को कोरोना से बचाना है

मंदिर में कुछ श्रद्धालु कागज के बैनर लिए दिखाई दिए जिस पर लिखा था- भगवान को कोरोना से बचाना है. भगवान भोले रक्षा करें. 

 

भारत में इतने मरीज

5/7
भारत में इतने मरीज

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 40 के पार पहुंच गई है. 

 

बाजार से गायब हुए मास्क

6/7
बाजार से गायब हुए मास्क

इस बीमारी से बचने के लिए लोग मास्क लगाकर घर से बाहर निकल रहे हैं. बाजार में मास्क और हैंड सैनिटाइजर की किल्लत हो गई है. 

 

होली मिलन समारोह रद्द

7/7
होली मिलन समारोह रद्द

संक्रमण से बचने के लिए देख में अधिकर होली मिलन समारोह रद्द कर दिए गए हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़