सीएम उद्धव समेत कुल 9 नवनिर्वाचित MLC को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधान परिषद सदस्य के पद की शपथ ली. महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति रामराजे निंबालकर ने सीएम उद्धव ठाकरे को विधान परिषद सदस्य के पद की शपथ दिलवाई.
सोमवार को सीएम उद्धव समेत कुल 9 नवनिर्वाचित MLC के पद की शपथ दिलवाई गई. इन 9 MLC में 4 बीजेपी, 2 शिवसेना, 2 एनसीपी और 1 कांग्रेस के MLC हैं. महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में 9 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं.
उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद से विधानसभा या विधान परिषद किसी भी सदन के सदस्य नहीं थे. मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए उन्हें 6 महीने के अंदर यानी 28 मई तक विधायक या विधान परिषद सदस्य बनना जरूरी था.
दरअसल कोरोना के चलते विधानपरिषद के चुनाव टल गए थे. फिर महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने विधानपरिषद के चुनाव जल्दी करवाने के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग को चिठ्ठी लिखी थी. जिसके बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने फैसला लेते हुए महाराष्ट्र विधान परिषद का चुनाव करवाने को हरी झंडी दी थी.
चुनाव की घोषणा के बाद से ही उद्धव ठाकरे का एमलएसी बनना तय हो गया था. महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य के रूप में आज सोमवार को 9 सदस्यों ने शपथ ली. इसमें शिवसेना के MLC सीएम उद्धव ठाकरे और विधानपरिषद की उपसभापति नीलम गोर्हे, बीजेपी के MLC रणजीत सिंह मोहिते पाटिल, गोपीचंद पडलकर, रमेश कराड, प्रवीण दटके हैं. वहीं एनसीपी के MLC अमोल मिटकरी, शशिकांत शिंदे और कांग्रेस के इकलौते MLC राजेश राठोड ने शपथ ली.
ट्रेन्डिंग फोटोज़