Advertisement
trendingPhotos809361
photoDetails1hindi

Photos: Bollywood से लेकर Business तक, ये हैं India की सबसे Powerful महिलाएं

इस साल भारत की सबसे शक्तिशाली महिलाओं (India's Most Powerful Women 2020) में टेक, बिजनेस, स्पोर्टस, पॉलिटिक्स से लेकर बॉलिवुड जगत के कई नाम शामिल हैं.

रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra)

1/9
रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra)

रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra) भारत की सबसे अमीर महिला हैं. इस साल रोशनी, फोर्ब्स (Forbes) की दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में 54वें स्थान पर रहीं. रोशनी नादर मशहूर IT कंपनी HCL टेकनोलॉजी की चेयरपर्सन हैं. इनकी नेट वर्थ (Net Worth) 36000 करोड़ रुपये है.

अंकिता बोस (Ankita Bose)

2/9
अंकिता बोस (Ankita Bose)

भारत की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में इस साल बिजनेस वुमन का भी दबदबा है. इनमें ही एक नाम अंकिता बोस (Ankita Bose) का है. अंकिता बोस 'Zilingo' कंपनी की को-फाउंडर और सीईओ (CEO) हैं. 1 बिलियन डॉलर का स्टार्टअप शुरू करने वाली अंकिता बोस (Ankita Bose) को इस साल फोर्ब्स इंडिया (Forbes India) की सेल्फ मेड वुमन 2020 की लिस्ट में जगह मिली है.

दिव्या गोकुलनाथ (Divya Gokulnath)

3/9
दिव्या गोकुलनाथ (Divya Gokulnath)

दिव्या गोकुलनाथ का नाम फोर्ब्स एशियास पावरफुल बिजनेस वुमेन 2020 (Forbes Asia's powerful businesswomen 2020) की लिस्ट में शामिल है. दिव्या मशहूर एजुकेशन स्टार्टअप 'byju' की Co-Founder हैं. इस स्टार्टअप से दिव्या और उनके पति Byju Raveendran की नेट वर्थ 3 बिलियन डॉलर हो गई है. 

लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानितकर (Lt. General Madhuri Kanitkar)

4/9
लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानितकर (Lt. General Madhuri Kanitkar)

भारत की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में इस साल भारतीय सेना (Indian Army) की लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानितकर का नाम शामिल है. माधुरी कानितकर (Madhuri Kanitkar) भारतीय सेना के इतिहास में तीसरी महिला हैं, जिन्हें लेफ्टिनेंट जनरल की रैंक हासिल हुई है. इतना ही नहीं माधुरी कानितकर (Madhuri Kanitkar) सेना में दूसरी सबसे बड़ी पोस्ट पाने वाली पहली महिला बाल चिकित्सक भी हैं.

के के शैलजा (KK Shailja)

5/9
के के शैलजा (KK Shailja)

केरल (Kerela) की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा (KK Shailja) भी भारत की सबसे शक्तिशाली महिलाओं (Most Powerful Women) की लिस्ट में शामिल हैं. यूके (UK) की प्रोस्पेक्ट मैगजीन के वर्लड टॉप 10 थिंकर्स ऑफ कोविड-19 ऐज (World's Top 50 Thinkers of COVID-19 Age) में के के शैलजा (KK Shailja) ने जगह बनाई है. 

रितु करिधल (Ritu Karidhal)

6/9
रितु करिधल (Ritu Karidhal)

भारत की रॉकिट वुमेन कही जाने वाली ऋतु करिधल (Ritu Karidhal) का नाम भी भारत की सबसे शक्तिशाली महिलाओं (Most Powerful Women) में शामिल है. भारत के मार्स ऑरबिटर मिशन (Mars Orbiter Mission) में डिप्टी ऑपरेशन डायरेक्टर रहीं ऋतु करिधल (Ritu Karidhal) को Forbes India Self Made Women 2020 की लिस्ट में जगह मिली है. 

बाला देवी (Bala Devi)

7/9
बाला देवी (Bala Devi)

फॉरेन कल्ब में कांट्रैक्ट पाने वाली भारत की पहली महिला फुटबॉलर बाला देवी (Bala Devi) भी 2020 में भारत की सबसे शाक्तिशाली महिलाओं में से एक हैं. मणिपुर पुलिस डिपार्टमेंट में सर्विस दे रहीं बाला देवी (Bala Devi) ने  Scottish giants Rangers F.C कल्ब ज्वाइन किया है.

मानसी जोशी (Manasi Joshi)

8/9
मानसी जोशी (Manasi Joshi)

पिछले साल बेसिल (Basel) में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली para-athlete मानसी जोशी  (Manasi Joshi) ने भी भारत की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में जगह बनाई है. मानसी को टाइम मैगजीन (TIME Magazine) में 'Next Generation Leader' के तौर पर प्रदर्शित किया गया है. 

प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas)

9/9
प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas)

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka chopra Jonas) भी इस साल भारत की सबसे शक्तिशाली महिला की लिस्ट में शामिल हैं. प्रियंका ने कई बॉलीवुड और हॉलीवुड मूवीज करके फॉरच्यून (Fortune) की 'India’s Most Powerful Women in Business' list 2020 में जगह बनाई है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़