New Year 2021, नई दिल्ली: दुनियाभर में नए साल 2021 (New Year 2021) का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने नए साल (New Year 2021) का जोरदार स्वागत किया. रात 12 बजते ही दुनिया के अलग-अलग शहरों में आतिशबाजी शुरू हो गई. इस दौरान आसमान रंगों से भर गया. लोग बड़ी संख्या में इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए अपने घरों से बाहर निकले. 2020 के साल में लोगों ने कोरोना महामारी से लेकर आर्थिक मामलों तक कई तरह की परेशानियों का सामना किया. ऐसे में नया साल 2021 (New Year 2021) शुरू होने के साथ लोगों को उम्मीद है कि इस साल सारी मुश्किलें दूर हो जाएंगी. देखिए दुनियाभर में नए साल 2021 (New Year 2021) के जश्न की PHOTOS...
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में जमकर नए साल 2021 (New Year 2021) का जश्न मनाया गया. इस दौरान सिडनी के ओपेरा हाउस में आतिशबाजी के साथ नया साल 2021 (New Year 2021) शुरू हुआ. गुरुवार रात 12 बजे से पहले लोग बेसब्री से नए साल (New Year 2021) का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान ओपेरा हाउस के पास भारी संख्या में लोग नए साल 2021 (New Year 2021) का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. (फोटो साभार: रॉयटर्स)
थाईलैंड में लोगों ने एक फाउंटेन के पास बैठकर रंग-बिरंगी लाइटों से सजे खूबसूरत फव्वारे का नजारा देखा और अपने कैमरे में कैद किया. यहां लोग नया साल 2021 (New Year 2021) शुरू होने के बाद बेहद खुश दिखे.(फोटो साभार: रॉयटर्स)
नए साल 2021 (New Year 2021) का जश्न मनाने के लिए लोग मुंबई की सड़कों पर बाहर निकले. इस दौरान लोगों ने एक बड़े से 2021 के सामने खड़े होकर फोटो खिंचवाईं. सभी लोग इस दौरान बहुत खुश नजर आए.(फोटो साभार: पीटीआई)
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हार्बर ब्रिज के पास नया साल 2021 (New Year 2021) शुरू होने के बाद खूब आतिशबाजी हुई. आतिशबाजी से आसमान रंग-बिरंगा और बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था. हार्बर ब्रिज के पास करीब 10 लाख लोग नए साल 2021 (New Year 2021) का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. ये सभी लोग इस अद्भुत नजारे का गवाह बने.(फोटो साभार: पीटीआई)
गोवा में बड़े उत्साह के साथ नए साल 2021 (New Year 2021) का लोगों ने स्वागत किया. इस दौरान आसमान में आतिशबाजी भी देखने को मिली. गोवा की राजधानी पणजी में लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े. लोगों ने नए साल 2021 (New Year 2021) शुरू होने की एक-दूसरे को बधाई दी.(फोटो साभार: ANI)
ट्रेन्डिंग फोटोज़