Advertisement
trendingPhotos955627
photoDetails1hindi

Battlegrounds Mobile India में हर गेम में होगा 'चिकन डिनर', इस Trick से न कोई ढूंढ पाएगा और न मार पाएगा

दुनिया भर में PUBG के ढेरों दीवाने हैं. बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) गेम को खेलने के लिए यूजर्स बेहद एक्साइटेड रहते हैं. लेकिन गेम से जुड़े तमाम ऐसे सीक्रेट है जिसे आप जान जाए तो खेल का मजा दोगुना हो जाए. आज हम आपको कुछ Tips बता रहे हैं जो गेम खलते समय आपको दिमाग में रखनी चाहिए. इससे आपको गेम खेलने में और भी अधिक आनंद आएगा.

रेंडम प्लेयर्स से खेलें

1/6
रेंडम प्लेयर्स से खेलें

यह बेहतर हो सकता है कि आप टीम बनाएं और उससे खेलें. इससे न केवल आपकी रैंक बेहतर होगी बल्कि आपको रणनीति बनाने में भी मदद मिलेगी.

ज्यादा ब्राइट कॉस्मेटिक से करें परहेज

2/6
ज्यादा ब्राइट कॉस्मेटिक से करें परहेज

गेम खेलने के दौरान बेहतर है कि आप ब्राइट और फंकी कॉस्मेटिक का इस्तेमाल न करें. ऐसे में आप हमेशा शालीन ड्रेस पहनें. 

जब जरूरत न हो तो फायर न करें

3/6
जब जरूरत न हो तो फायर न करें

साउड ट्रेवल और वीपेन फायर ट्रेवल करते हैं. ऐसे में आस-पास के प्लेयर्स आपकी लोकेशन के बारे में पता कर सकते हैं. जब आपका क्लीयर शॉट हो तभी फायर करें.

शुरुआती फाइट में इंगेज न हो

4/6
शुरुआती फाइट में इंगेज न हो

यह खेल बचने का अधिक है. ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि आप बचें हुए रहें. साथ ही इस शुरुआती लड़ाई के लालच से भी खुद को दूर रखें.

एयरपॉड के लिए भागे नहीं

5/6
एयरपॉड के लिए भागे नहीं

हम जानते हैं कि एयरपॉड एक बेहतरीन हथियार है लेकिन इसकी तरफ भागना बेहतर विकल्प नहीं है. एक बेहतर प्लान बनाए फिर आगे बढ़ें.

व्हीकल आपके सच्चे दोस्त नहीं होते

6/6
व्हीकल आपके सच्चे दोस्त नहीं होते

गेम के शुरुआती चरणों में आगे बढ़ने के लिए व्हीकल एक बेहतर विकल्प होते है. लेकिन जब घेरा छोटा होता जाता है ऐसे में व्हीकल निशाने पर अधिक होते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़