Advertisement
trendingPhotos1136906
photoDetails1hindi

Padma Awards 2022: राष्ट्रपति भवन में इन हीरोज को मिले पद्म अवार्ड, अपने कारनामों से जीता देश का दिल

Padma Awards 2022: अलग-अलग फील्ड में देश को गौरवान्वित करने वाली हस्तियों को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रपति भवन में सोमवार को पद्म अवार्ड समारोह का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वाले कई गुमनाम हीरोज को भी पद्म अवार्डों से सम्मानित किया गया. आइए जानते हैं कि किस हस्ती को कौन सा पद्म अवार्ड हासिल हुआ.

पैरालंपिक सुमित अंतिल को मिला पद्म श्री

1/10
पैरालंपिक सुमित अंतिल को मिला पद्म श्री

सरकार ने दिव्यांग खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए जैवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल को पद्म श्री अवार्ड प्रदान किया. सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल हासिल किया था.

लद्दाखी आर्टिस्ट को भी पद्म श्री सम्मान

2/10
लद्दाखी आर्टिस्ट को भी पद्म श्री सम्मान

लद्दाख में लकड़ी पर शानदार नक्काशी करने वाले वुड आर्टिस्ट Tsering Namgyal को राष्ट्रपति ने पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया. अवार्ड हासिल करने के लिए वे लद्दाख की पारंपरिक ड्रेस में आए थे. 

 

गायिका सुलोचना चवन को भी मिला अवार्ड

3/10
गायिका सुलोचना चवन को भी मिला अवार्ड

गायिका सुलोचना चवन को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म श्री अवार्ड प्रदान किया. वे व्हील चेयर पर कार्यक्रम में आई थीं. राष्ट्रपति ने पोडियम से उतरकर उनके पास जाकर उन्हें सम्मानित किया. 

सोनू निगम को मिला पद्म श्री अवार्ड

4/10
सोनू निगम को मिला पद्म श्री अवार्ड

बॉलीवुड गायक सोनू निगम को सरकार ने पद्म श्री अवार्ड प्रदान किया. इस सम्मान को हासिल करने के लिए सोनू निगम कुर्ते पाजामे में राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे. 

आयरिश प्रोफेसर को पद्म श्री सम्मान

5/10
आयरिश प्रोफेसर को पद्म श्री सम्मान

आयरलैंड के स्कूलों में संस्कृत को लोकप्रिय करने वाले प्रोफेसर Rutger Kortenhorst को भी सरकार ने पद्म अवार्ड प्रदान किया. उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया. 

प्रमोद भगत पद्म श्री से हुए सम्मानित

6/10
प्रमोद भगत पद्म श्री से हुए सम्मानित

पिछले साल हुए टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रमोद भगत को भी पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया. उन्होंने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.

गायिका प्रभा अत्रे को पद्म विभूषण

7/10
गायिका प्रभा अत्रे को पद्म विभूषण

हिंदुस्तान क्लासिकल गायिका प्रभा अत्रे को सोमवार को पद्म विभूषण अवार्ड दिया गया. भारत रत्न के बाद पद्म विभूषण देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है, जिसे बिरले लोगों को ही दिया जाता है.

नीरज चोपड़ा को मिला पद्म श्री अवार्ड

8/10
नीरज चोपड़ा को मिला पद्म श्री अवार्ड

टोक्यो में पिछले साल आयोजित हुए ओलंपिक गेम्स में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म श्री अवार्ड प्रदान किया. इस अवार्ड को हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा कुर्ता-पाजामा पहनकर राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे. 

कृष्णा और सुचित्रा एल्ला भी सम्मानित

9/10
कृष्णा और सुचित्रा एल्ला भी सम्मानित

कोरोना महामारी से बचाने के लिए देसी भारतीय टीका कोवैक्सीन तैयार करने वाले भारत बायोटेक के एमडी कृष्णा एल्ला और जॉइंट एमडी सुचित्रा एल्ला को पद्म भूषण अवार्ड दिया गया. कृष्णा एल्ला कोट-पैंट और सुचित्रा एल्ला साड़ी पहनकर समारोह में पहुंचीं थी.

कल्याण सिंह को पद्म विभूषण सम्मान

10/10
कल्याण सिंह को पद्म विभूषण सम्मान

यूपी के पूर्व सीएम और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल रहे कल्याण सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया. कल्याण सिंह की ओर से यह अवार्ड उनके बेटे राजवीर सिंह ने हासिल किया. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़