Advertisement
photoDetails1hindi

पंजाब: जिस पुलिस ऑफिसर का हमले में कट गया था हाथ, उसके साथियों ने डोनेट किया ब्लड

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हरजीत सिंह की हालत में पहले से काफी सुधार है. 

 

 

साथियों ने डोनेट किया खून

1/4
साथियों ने डोनेट किया खून

उनसे मुलाकात कर लौटे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हरजीत सिंह की हालत में पहले से काफी सुधार है. बहादुर हरजीत सिंह तेजी से रिकवर कर रहे हैं. 

 

जल्द ठीक हो जाएंगे बहादुर हरजीत सिंह

2/4
जल्द ठीक हो जाएंगे बहादुर हरजीत सिंह

आपको बता दें कि बीते 12 अप्रैल को पंजाब के पटियाला में कुछ निहंगों ने लॉकडाउन के दौरान एक गाड़ी लेकर मंडी में घुसने की कोशिश की थी. ड्यूटी पर तैनात एएसआई हरजीत सिंह ने उनसे कर्फ्यू पास मांगा और इतनी सी बात पर विवाद बढ़ गया. एक निहंग ने उनपर हमला कर उनकी कलाई काट दी थी. 

 

देशभर की दुआएं हरजीत सिंह के साथ

3/4
देशभर की दुआएं हरजीत सिंह के साथ

इस घटना की देशभर में कड़ी निंदा हुई थी और हर कोई हरजीत सिंह की बहादुरी को सलाम करते हुए उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं मांग रहा था. डॉक्टरों ने सात घंटे तक ऑपरेशन कर हरजीत सिंह के हाथ को फिर से जोड़ दिया था.

 

बहादुरी को सम्मान

4/4
बहादुरी को सम्मान

हरजीत सिंह को वीरता के लिए पंजाब सरकार ने सम्मानित किया और उन्हें प्रमोट कर एएसआई से एसआई बना दिया. हरजीत सिंह के साथ जो तीन और पुलिसकर्मी थे उन्हें डीजीपी मेडल से सम्मानित किया गया है.  

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़