Advertisement
trendingPhotos782452
photoDetails1hindi

PHOTOS: तेजस्वी यादव को स्पेशल बनाने वाली ये हैं खास बातें

क्रिकेट की पिच पर कमाल न दिखा पाने वाले तेजस्वी यादव राजनीति के पिच पर हिट हैं.लालू की गैरमौजूदगी में इस बार का चुनाव राजद ने उन्हीं की अगुवाई में लड़ा है. और यदि महागठबंधन ये चुनाव जीतता है तो तेजस्वी सबसे कम उम्र के सीएम होंगे.

सबसे कम उम्र में विपक्ष का नेता बनने का रिकॉर्ड

1/13
सबसे कम उम्र में विपक्ष का नेता बनने का रिकॉर्ड

9 नवंबर 1989 को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के घर तेजस्वी यादव का जन्म हुआ था. तेजस्वी राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. तेजस्वी के पिता और माता दोनों बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. साथ ही तेजस्वी के भी सबसे कम उम्र में विपक्ष का नेता बनने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. 

तेजस्वी यादव अपनी हर जिम्मेदारी निभाते हैं

2/13
तेजस्वी यादव अपनी हर जिम्मेदारी निभाते हैं

तेजस्वी अपने परिवार वालों से काफी घुलेमिले हैं. परिवार के हर छोटे से छोटे कार्यक्रम में तेजस्वी को देखा जाता है. परिवार में सबसे छोटे होने के बाद भी तेजस्वी यादव अपनी हर जिम्मेदारी निभाते हैं. घर वाले इन्हे प्यार से 'टूटू' कह कर बुलाते हैं.

पिता के प्रिय हैं तेजस्वी

3/13
पिता के प्रिय हैं तेजस्वी

तेजस्वी ने पिता से मिले विरासत में राजनीति को खूब सम्हाला है. तेजस्वी के तेज और ओज में लालू यादव की छवि साफ दिखती है. आज अपने जन्मदिन पर तेजस्वी ने अपने पिता के सेवादार के पास 3 कॉल किया.  चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद तेजस्वी अपने पिता से मिलने रांची जा सकते हैं.

अपने भाई तेज प्रताप यादव के भी काफी करीब हैं तेजस्वी

4/13
अपने भाई तेज प्रताप यादव के भी काफी करीब हैं तेजस्वी

तेजस्वी अपने पिता के साथ साथ अपने भाई तेज प्रताप यादव के भी काफी करीब हैं. तेजस्वी अपने भाई और अक्सर हीं विवादों में रहने वाले तेज प्रताप यादव के साथ हर कदम पर खड़े नजर आते हैं. वो लंबे समय से लगातार बोल रहे हैं कि तेजस्वी उनके अर्जुन हैं और वही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.

राजनीति से पहले क्रिकेट से रिश्ता

5/13
राजनीति से पहले क्रिकेट से रिश्ता

इस युवा नेता का राजनीति से पहले क्रिकेट से रिश्ता रहा है. इस फील्ड में वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए और उन्होंने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए पॉलिटिक्स में एंट्री ले ली.

तेजस्वी साल 2008 से लेकर 2012 तक आईपीएल की दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा थे

6/13
तेजस्वी साल 2008 से लेकर 2012 तक आईपीएल की दिल्ली डेयरडेविल्स  टीम का हिस्सा थे

तेजस्वी साल 2008 से लेकर 2012 तक आईपीएल की दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) टीम का हिस्सा थे, हांलाकि इस दौरान वो हमेशा बेंच पर ही बैठे रहे और उन्हें कभी भी प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया

एक फर्स्ट क्लास, 2 लिस्ट ए और 4 टी20 मैच खेले हैं

7/13
एक फर्स्ट क्लास, 2 लिस्ट ए और 4 टी20 मैच खेले हैं

करियर के शुरुआती दौर में तेजस्वी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ दिल्ली अंडर-19 टीम में खेलते थे. तेजस्वी ने अपने करियर में एक फर्स्ट क्लास, 2 लिस्ट ए और 4 टी20 मैच खेले हैं.

 

क्रिकेट करियर

8/13
क्रिकेट करियर

तेजस्वी ने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में 7 घरेलू मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 37 रन अपने नाम किए हैं.

26 साल की उम्र में बिहार के डिप्टी सीएम बनने का रिकॉर्ड

9/13
26 साल की उम्र में बिहार के डिप्टी सीएम बनने का रिकॉर्ड

राजनीति में तेजस्वी यादव के नाम 26 साल की उम्र में बिहार के डिप्टी सीएम बनने का भी रिकॉर्ड है.

लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर

10/13
लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर

तेजस्वी को लेकर एक बात और भी है कि वो लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर हैं. 

अपने मां के दुलारे

11/13
अपने मां के दुलारे

तेजस्वी यादव अपने पिता और भाई के साथ अपने मां के दुलारे हैं. अपने जन्मदिन पर तेजस्वी ने मां और भाई के साथ केक काटकर इस दिन को मनाया है. यूं भी घर में सबसे छोटे होने के कारण तेजस्वी सभी के लाडले हैं.

44 हजार से ज्यादा लड़कियों ने तेजस्वी को शादी का प्रस्ताव भेजा

12/13
44 हजार से ज्यादा लड़कियों ने तेजस्वी को शादी का प्रस्ताव भेजा

जब तेजस्वी डिप्टी सीएम थे तब 44 हजार से ज्यादा लड़कियों ने तेजस्वी को शादी का प्रस्ताव भेजा था

तेजस्वी बिहार में सबसे चहेते और युवा नेता हैं

13/13
तेजस्वी बिहार में सबसे चहेते और युवा नेता हैं

मंत्री रहे तेजस्वी एक बार जहानाबाद से गुजर रहे ते तो तेजस्वी वेलेंटाइन डे पर गुलाब देने के लिए लड़कियों की लंबी लाइन लग गई थी. तेजस्वी का काफिला रूक गया था और तेजस्वी ने भी किसी को निराश नहीं किया. हर किसी से गुलाब का फूल लिया था और सबके साथ सेल्फी भी ली थी. तेजस्वी बिहार में सबसे चहेते और युवा नेता हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़