देखिए कैसे होंगे रामलला के वस्त्र...
रामलला को पहनाए जाने वाले इन वस्त्रों को सिलने के काम भी उसी टेलर को दिया गया है जो चार पीढ़ियों से रामलला के लिए कपड़े बना रही हैं. अयोध्या के भागवत टेलर के लिए इस खास अवसर के लिए वस्त्र बनाने से बड़ी बात कोई हो ही नहीं सकती है.
भगवान राम के अलावा लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और राम भक्त हनुमान के लिए भी ख़ास कपड़े बनाए गए हैं.
भूमिपूजन के दिन आधारशिला रखे जाने के साथ ही 'जयश्रीराम' की पताका भी फहाराई जाएगी.
श्रीरामलला को पहनाए जाने वाले ये वस्त्र मखमल के कपड़े से बने हुए हैं और इस पर नौ तरह के रत्न लगाए गए हैं.
वस्त्रों के अलावा श्रीराम के आसन के लिए भी हरे रंग का बिछौना भी तैयार किया जा रहा है. भगवत टेलर रामलला के कपड़े तैयार कर श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को सौंपेंगे.
भूमि पूजन का दिन बुधवार यानी 5 अगस्त को है. इस दिन के हिसाब से श्रीराम जिन वस्त्रों को धारण करेंगे वो हरे रंग के होंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़