Advertisement
trendingPhotos1746493
photoDetails1hindi

किसी किले से कम नहीं PM मोदी का विमान, खासियतें ऐसी कि जानकर हो जाएंगे हैरान

इस विमान के पीछे पंखों में मिसाइल अप्रोच वार्निग सिस्टम लगा है जिसकी सेंसर की मदद से पायलट को मिसाइलों पर हमला करने में मदद मिलती है.  

1/8

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर हैं. उन्होंने एयर इंडिया वन में अमेरिका के लिए उड़ान भरी. पीएम मोदी के अमेरिका रवाना होने के साथ ही उनके विमान और उसकी खूबियों की चर्चा शुरू हो गई है. इस विमान से ये पीएम मोदी की सबसे लंबी यात्रा है. उनकी ये यात्रा नॉन-स्‍टॉप होगी. उन्हें रास्ते में फ्यूल भरने के लिए भी नहीं रुकना होगा.

 

2/8

इस विमान का इस्तेमाल राष्‍ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा में किया जाता है. ये एक चलता-फिरता किला है. इसमें एडवांस कम्युनिकेशन सिस्‍टम लगा है, जिसे हैक या ट्रैक नहीं किया जा सकता.

 

3/8

ये एक बार में 17 घंटे बिना रुके उड़ान भर सकता है. जरूरत होने पर हवा में ही इसमें फ्यूल भरा जा सकता है. ये अपनी तरफ आने वाली मिसाइल की दिशा बदलने में माहिर हैं. साथ ही इस विमान से हमला भी किया जा सकता है. इसमें कांफ्रेंस रूम, बेड रूम, वीवीआईपी रूम, मेडिकल रूम की व्यवस्था है. 

 

4/8

इस विमान के पीछे पंखों में मिसाइल अप्रोच वार्निग सिस्टम लगा है जिसकी सेंसर की मदद से पायलट को मिसाइलों पर हमला करने में मदद मिलती है.

 

5/8

विमान के पिछले हिस्से में डायरेक्शन इंफारेड काउंटरमेजर सिस्टम लगा हुआ है जो कि एंटी मिसाइल सिस्टम है. ये विमान को इन्फ्रारेड मिसाइल से बचाती है.

 

6/8

विमान के बीच के पंखों में चाफ एंड फ्लेयर्स सिस्टम लगा हुआ है. ये रडार ट्रैकिंग मिसाइल से खतरा होने पर बादलनुमा चाफ छोड़ता है, जिससे छिपकर विमान के आगे निकलने में मदद मिलती है.

 

7/8

विमान के डैनों में मिरर बॉल सिस्टम लगा होता है जो कि विमान को इंफ्रारेड मिसाइल से बचाता है.

 

8/8

विमान में लगा इलेक्ट्रोनिक वॉरफेयर जैमर दुश्मन के जीपीएस और ड्रोन सिग्नल को ब्लॉक कर देता है. इस विमान में हवा में फ्यूल भरने की भी सुविधा है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़