बारिश के मौसम में हल्की फुहारों के बीच प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिला. जब दो इंद्रधनुष की जोड़ी पूरे आसमान को समेटे हुए थी.
एक इंद्रधनुष को देख पाना जहां दुर्लभ था वहां जैसे ही 2 रेनबो यानी इंद्रधनुष नजर आए लोग अपने घरों से बाहर निकल कर अपने कैमरा पर कैद करने लगे. परिवार के साथ छत पर सबने इस दृश्य ला लुत्फ उठाया.
सोशल मीडिया पर भी #rainbow को ट्रेंड करने लगा. जहां बहुत से लोगों ने तो इंद्रधनुष के इस दृश्य को जीवन का सबसे अच्छा दृश्य तक बता दिया.
सूर्य की किरणें जब वर्षा की बूंदों से टकराती हैं तो सात रंग आसमान में उभर कर आते हैं. इससे लोग यह भी अंदाजा लगाते हैं कि अब बारिश पूरी तरह थम गई है.
पहले इंद्रधनुष को प्राथमिक यानी प्राइमरी रेनबो कहा जाता है. वर्षा के बाद पानी की अत्यंत छोटी कण पर जब सूर्य की किरणें पड़ती हैं, तो उनका विक्षेपण होता है, जिससे यह 7 रंग देखने को मिलते हैं. दूसरे इंद्रधनुष को 'सेकंडरी रेनबो' कहा जाता है.
'सेकंडरी रेनबो', यह तब होता है जब अपवर्तित (रेफ़्रेक्टेड लाइट) प्रकाश पहली बार परावर्तित(रिफ्लेक्ट ) होने के बाद बूंदों से बच नहीं पाता है.
अपवर्तित प्रकाश(रेफ़्रेक्टेड रोशनी) वर्षा की सतह से दूसरी बार भी परावर्तित होता है और पहले इंद्रधनुष की तुलना में इसके साथ एक दूसरे इंद्रधनुष को बनाता है. और 2 इंद्रधनुष एक साथ आसमान में गोता लगाते हुए नजर आते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़