मशहूर उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) ने अपने कुत्ते का नाम 'गोवा' रखा है और इसके पीछे की स्टोरी उन्होंने इस्टाग्राम पर शेयर की है.
रतन टाटा को कुत्तों से खास लगाव है और उनके सबसे ज्यादा लोकप्रिय कुत्ते का नाम गोवा है. वह ऑफिस में गोवा से मिलने के लिए उत्सुक रहते हैं.
दिवाली के मौके पर रतन टाटा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह गोवा और अन्य कुत्तों के साथ भी नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'बॉम्बे हाउस के कुछ कुत्तों के साथ हार्दिक क्षण. खासतौर से गोवा, मेरे कार्यालय के साथी.'
गोवा के साथ फोटो पर एक फैन ने पूछा कि इस कुत्ते का नाम गोवा कैसे पड़ा? इसका जवाब देते हुए रतन टाटा ने बताया, 'वह एक छोटा सा पिल्ला था, जब गोवा शहर में मेरे सहयोगी की गाड़ी में आकर बैठ गया. इसके बाद सीधा हमारे साथ बॉम्बे हाउस में आ गया. गोवा से लाया गया था तो इसका नाम भी गोवा पड़ गया.'
रतन टाटा ने इंस्टाग्राम पर लगभग एक साल पहले अपना अकाउंट बनाया था और वे काफी एक्टिव रहते हैं.
इंस्टाग्राम पर रतन टाटा के 30 लाख से ज्यादा फॉलोवर है, जबकि वो सिर्फ टाटा ट्रस्ट नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करते हैं.
रतन टाटा का स्ट्रीट डॉग्स के लिए लगाव इस कदर है कि उन्होंने टाटा ग्रुप के वैश्विक हेडक्वार्टर यानि बॉम्बे हाउस का कुछ हिस्सा स्ट्रीट डॉग्स के लिए बनावाया है. (फोटो सोर्स- रतन टाटा इंस्टाग्राम)
ट्रेन्डिंग फोटोज़