नई दिल्ली: भारत मंगलवार यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) का जश्न धूम-धाम से मनाएगा. दिल्ली में इस बार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के समारोह में 15 वर्ष से छोटे बच्चों और 65 से ज्यादा के बुजुर्ग शामिल नहीं हो पाएंगे. गणतंत्र दिवस से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल (Republic Day full dress rehearsal) को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए. आइए दिखाते हैं इसकी कुछ झलकियां
हर बार की तरह इस साल भी पूरे देश में 26 जनवरी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. आइए देखते हैं फुल ड्रेस रिहर्सल की गौरवशाली झलकियां
फोटो साभार: (Suraj Chhetri)
सेना और सुरक्षा बलों को घुड़सवार दस्ता भी इस जश्न में अपनी भागीदारी निभाने के लिए तैयार है.
फोटो साभार: (Suraj Chhetri)
भारतीय संविधान को सम्मान देने के लिये 26 जनवरी को पूरे सम्मान के साथ हर वर्ष भारत में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है कोरोना काल में इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया है.
फोटो साभार: (Shiv Kumar Yadav)
दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह तलाशी देने में पुलिस का सहयोग करें. अगर कोई संदिग्ध वस्तु व व्यक्ति दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें .
फोटो साभार: (Shiv Kumar Yadav)
भारत की अजेय सेना के पराक्रम का लोहा दुनिया मानती है. रिहर्सल परेड में शामिल टैंक शक्ति.
फोटो साभार: (Suraj Chhetri)
भारतीय वायु सेना का जलवा भी देखने को मिलेगा. रिहर्सल परेड में देश के तीनों सेनाओं के शौर्य और पराक्रम की झलक दिखेगी.
देश के गौरवशाली अतीत का गवाह रहा है राजपथ. जिसके आयोजन से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल में शानदार नजारे देखने को मिले.
कई प्रदेशों की झाकियों के बीच इस बार उत्तर प्रदेश की झांकी पर पूरी दुनिया की निगाहें होंगी.
गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटे कमांडो किसी भी परिस्थिति में हालात संभाल सकते हैं.
देश के गौरवशाली गणतंत्र की गाथा को शब्दों में पिरोना आसान नहीं है.
गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार 'आत्मनिर्भर भारत' की झलक भी देखने को मिलेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़