नई दिल्ली: 23 जनवरी को राजधानी के राजपथ (Rajpath) में पूरे देश की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली. गणतंत्र दिवस (Republic Day) की फुल ड्रेस रिहर्सल परेड ( Full Dress Rehearsal Parade 2021) के दौरान पूरा भारत एकता के सुरों और अटूट धागे में पिरोया नजर आया. इस दौरान दिल्ली (Delhi) के ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया था.
देश की विशेषता की बात करें तो हर बार की तरह 2021 में भी गणतंत्र दिवस के जश्न के दौरान विविधता में एकता की झलक दिखी. रिहर्सल परेड में इस रंगारंग झांकी ने भी सभी का मन मोह लिया.
फोटो क्रेडिटः (Suraj Chhetri)
उत्तर प्रदेश में धूमधाम से भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण हो रहा है. इस दौरान 2021 की परेड में यूपी की झांकी पर भी सभी की निगाहें होंगी.
फोटो क्रेडिटः (Suraj Chhetri)
राजधानी दिल्ली की इस झांकी को भी पूरे मनोयोग से तैयार किया गया.
फोटो क्रेडिटः (Suraj Chhetri)
गणतंत्र दिवस की तैयारियों में बैंड की धुन का खास महत्व होता है.
फोटो क्रेडिटः (Suraj Chhetri)
फुल ड्रेस परेड के दौरान की एक खूबसूरत तस्वीर. कोरोना काल में भले ही इस बार कम लोगों को एंट्री मिलेगी. लेकिन देश के गौरव और विराट वैभव से जुड़ी हर तस्वीर आप टीवी पर देख सकते हैं.
फोटो क्रेडिटः (Suraj Chhetri)
जवानों की बहादुरी पर पूरे देश को गर्व है.
फोटो क्रेडिटः (Suraj Chhetri)
ट्रेन्डिंग फोटोज़