मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित 27 मंजिला आलीशान बंगला एंटीलिया की गिनती भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे महंगी इमारतों में होती है. 568 फीट ऊंची यह बिल्डिंग भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की शान है.
37000 वर्ग मीटर में फैले एंटीलिया मुंबई के सबसे महंगे इलाकों में से एक साउथ मुंबई में स्थित है. इस बिल्डिंग से अरब सागर और पूरे शहर की खूबसूरत शाम दिखाई देते हैं. इसमें एसो-आराम की हर सुविधा उपलब्ध है.
एंटीलिया का निर्माण साल 2006 में शुरू हुआ और 2010 में पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया था. इसे बनाने में करीब 15000 करोड़ रुपए का खर्च आया था. लेकिन यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि रहने के लिए तैयार घर होने के बावजूद अंबानी परिवार साल 2011 तक एक भय के कारण इसमें शिफ्ट नहीं हुआ.
नवंबर 2010 में इस गगनचुंबी इमारत की गृह प्रवेश पूजा भी हुई थी. लेकिन अंबानी परिवार 2011 तक उस बिल्डिंग में इसलिए शिफ्ट नहीं हुआ क्योंकि उन्हें डर था कि वहां रहने से उन्हें कोई नुकसान हो सकता है. जिसके बाद 50 बड़े पंडितों ने बिल्डिंग में पूजा की और वास्तु दोष का निवारण किया.
पूजा और वास्तु दोष के निवारण के बाद सितंबर 2011 में अंबानी परिवार एंटीलिया में शिफ्ट हो गया. इसकी डिजाइनिंग नीता अंबानी ने की थी. मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता 27वें फ्लोर पर रहते हैं. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी इसी फ्लोर पर रहती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़