रथ में भगवान जगन्नाथ के साथ प्रभु बलभद्र और देवी सुभद्रा की छोटी प्रतिमा भी विराजमान है.
भगवान जगन्नाथ का सबसे छोटा रथ रेत कलाकार सुबल महाराणा ने बनाया गया है.
सुबल ने प्रभु जगन्नाथ का दुनिया का सबसे छोटा रथ नीम, चंदन, तुलसी की लकड़ी से बनाया है.
इस रथ में भगवान जगन्नाथ के साथ प्रभु बलभद्र और देवी सुभद्रा की छोटी प्रतिमा भी है.
दुनिया के सबसे छोटे इस रथ की ऊंचाई 2.3cm, चौड़ाई 1.9cm और वजन 1.140 ग्राम है.
भगवान जगन्नाथ का ये रथ बनाने में सुबल को लगभग 15 घंटे और 20 मिनट का समय लगा. उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन भी कर दिया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़