Advertisement
trendingPhotos906356
photoDetails1hindi

Solar Ring: Bengaluru के आसमान में दिखा अद्भुत खगोलीय नजारा, सूर्य के चारों ओर बन गया गोला

कर्नाटक में बेंगलुरु के आसमान में आज एक अद्भुत खगोलीय नजारा देखने को मिला. सूरज के चारों और एक गोला बन गया, जिसे वैज्ञानिक सोलार हालो या सोलार रिंग कहते हैं. सूर्य के चारों ओर इस गोले को देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए. लोग सोलार रिंग को अपने कैमरे कैद करने लगे. जानें ये सोलार किंग क्या होता है और ये कैसे बनता है.

क्या है सोलार रिंग

1/4
क्या है सोलार रिंग

बता दें कि सोलार रिंग बादलों की वजह से बनता है. हल्के बादलों में बर्फ के छोटे-छोटे कण मौजूद होते हैं, जब सूर्य की किरणें इन बर्फ के कणों पर पड़ती है तो किरणें छितरने लगती हैं और जब एक कोण पर वांछित किरणें स्पिल्ट होती हैं तो सूर्य के चारों ओर एक गोला सा बन जाता है, जिसे सोलार हालो कहा जाता है.

साफ मौसम के बीच दिखा सोलार रिंग

2/4
साफ मौसम के बीच दिखा सोलार रिंग

जान लें कि बेंगलुरु में आज मौसम साफ है. धूप निकली है. आसमान में सफेद बादल हैं. इस बीच सूर्य के चारों एक गोला बन जाता है.

कैमरे में कैद हुआ अद्भुत खगोलीय नजारा

3/4
कैमरे में कैद हुआ अद्भुत खगोलीय नजारा

आसमान में अद्भुत खगोलीय नजारा देखकर लोग खुश हो गए और कैमरे से इसकी फोटो खींचने लगे.

सूर्य के चारों ओर इंद्रधनुष जैसा दिखने वाला गोला

4/4
सूर्य के चारों ओर इंद्रधनुष जैसा दिखने वाला गोला

इस फोटो में तो सूर्य के चारों बना गोला इंद्रधनुष की तरह दिख रहा है. इसमें सात रंग दिखाई दे रहे हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़