Advertisement
trendingPhotos806553
photoDetails1hindi

Corona: वैक्सीन के बाद अगर शराब पी तो... बड़ा पछताओगे

जल्द ही भारतीयों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. जिसके बाद लोगों का जीवन खुशहाल हो जाएगा. लेकिन लोगों को कई सावधानियां भी बरतनी होंगी. 

कई देशों में वैक्सीन को मिल चुका है अप्रूवल

1/4
कई देशों में वैक्सीन को मिल चुका है अप्रूवल

भारत में अभी भी कोरोना वैक्सीन का इंतजार हो रहा है. इसका ट्रायल आखिरी स्टेज में पहुंच चुका है. लेकिन, कई देश ऐसे हैं, जहां इंतजार खत्म हो चुका है. सबसे पहले फाइजर कंपनी की वैक्सीन को ब्रिटेन, कनाडा, बहरीन और सऊदी अरब ने इस्तेमाल की मंजूरी दी. अब अमेरिका ने भी वैक्सीन का इमरजेंसी अप्रूवल दिया है. ब्रिटेन में तो कई लोगों को टीका लगाया भी जा चुका है. नतीजे भी अच्छे आ रहे हैं. फाइजर के अलावा दूसरी कंपनियों की वैक्सीन भी लगभग तैयार हैं. 

रूस की वैक्सीन को लेकर अलग दावा

2/4
रूस की वैक्सीन को लेकर अलग दावा

रूस की वैक्सीन 'स्पूतनिक-वी' (sputnik-v) को लेकर कई बड़े दावे किए गए हैं. लेकिन, अब वैज्ञानिकों ने एक हैरान करने वाली चेतावनी दी है. वैज्ञानिकों ने चेताया है कि वैक्सीन को लगवाने के बाद अगर एक चीज का ध्यान नहीं रखा गया तो वैक्सीन पूरी तरह बेअसर रहेगी. 'स्पूतनिक-वी' (sputnik-v) वैक्सीन लेने के दो महीने बाद वह काम करना शुरू करेगी. ऐसे में टीका लेने वाले लोगों को कुछ सावधानी रखनी पड़ेगी. 

'शराब' पी तो असर नहीं करेगा कोरोना का टीका

3/4
'शराब' पी तो असर नहीं करेगा कोरोना का टीका

वैक्सीन आने के साथ ही अलग-अलग दावों का गणित बदलता दिख रहा है. पहले जिस सैनेटाइजर और एल्कोहॉल कंजम्शन को सही माना जा रहा था. अब वही वैक्सीन को बेअसर कर सकता है. गमलेया इंस्टीट्यूट के चीफ एलेक्जेंडर गिन्ट्सबर्ग के मुताबिक, यह वैक्सीन लेने के बाद अगर लोग शराब का सेवन करेंगे तो वैक्सीन का असर खत्म हो जाएगा. इसलिए अगर कोरोना को खत्म करना है तो शराब का सेवन बिल्कुल न करें.

जल्द पटरी पर लौटेगी जिंदगी

4/4
जल्द पटरी पर लौटेगी जिंदगी

लोगों की जिंदगी फिर खुशहाल बनाने के लिए वैज्ञानिक पिछले कई महीनों से लैब में रिसर्च कर रहे हैं. चंद रोज में सबके पास कोई न कोई वैक्सीन पहुंच जाएगी. इसके बाद जिंदगी वापस पटरी पर लौटेगी. फिर से लोग सामान्य जीवन जी सकेंगे. हालांकि अभी भी लोगों के मन में कई सवाल हैं. क्या वैक्सीन सबकुछ दूर कर देगी? क्या कोरोना का नामो-निशां मिट जाएगा? वैक्सीन कितनी असरदार होगी? इस पर वैज्ञानिकों ने अपनी राय अलग तरीके से रखी है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़