आरिफ बादशाह खान जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में आने वाले नील गांव के हैं और मौजूदा समय में जालंधर में रहकर ट्रेनिंग कर रहे हैं. आरिफ ने अगर WWE के ट्रायल्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया, तो उन्हें WWE के ओरलैंडो ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाएगा.
भारत को जल्द ही WWE का नया सुपरस्टार मिल सकता है. इसका बेड़ा खुद The Great Khali ने उठाया है. उन्होंने इस नए और दमदार कश्मीरी रेसलर को नाम दिया है 'बादशाह' खान. जिनका असली नाम आरिफ है. (तस्वीर: राजा रहबर जमाल)
आरिफ बादशाह खान जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में आने वाले नील गांव के हैं और मौजूदा समय में जालंधर में रहकर ट्रेनिंग कर रहे हैं. आरिफ ने अगर WWE के ट्रायल्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया, तो उन्हें WWE के ओरलैंडो ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाएगा. जहां 40 नए लड़ाके उनके साथ डब्ल्यूडब्ल्यूई में एंट्री के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे.(तस्वीर: राजा रहबर जमाल)
आरिफ बादशाह खान भारत के टॉप 5 रेसलर में से एक हैं. आरिफ ये बात जानते हैं कि इन ट्रायल्स में अच्छा प्रदर्शन उन्हें उनके सपनों के और करीब पहुंचा सकता है. यही वजह है कि आरिफ दिन में 10 घंटे सिर्फ ट्रेनिंग ही करते हैं.(तस्वीर: राजा रहबर जमाल)
आरिफ ने बताया कि वो बचपन से ही डब्ल्यूडब्ल्यूई इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहते थे. उन्होंने कहा कि मैं अपने मेंटर द ग्रेट खली की तरह ही WWE में सफलता हासिल करना चाहता हूं. इस बात को ध्यान में रखते हुए वो खली की देखरेख में 6 घंटे ट्रेनिंग लेते हैं और 4 घंटे वो रिंग के अंदर प्रैक्टिस करते हैं.(तस्वीर: राजा रहबर जमाल)
आरिफ की लंबाई को देखते हुए उनके पिता मोहम्मद अबु सलीम ने उन्हें खेलों की तरफ मोड़ा. उनके पिता सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर हैं. आरिफ ने कहा कि उनके पिता ने ही उन्हें खली के डब्ल्यूडब्ल्यूई में जाने और सफलता हासिल करने की कहानी बताई थी.(तस्वीर: राजा रहबर जमाल)
आरिफ की लंबाई 6'2 फुट है. उनका चेस्ट अभी 48 इंच का है, तो बाइशेप्स 18 इंच के हैं. आरिफ बादशाह खान का वजन 105 किलो है.(तस्वीर: राजा रहबर जमाल)
FAU-G Vs PUBG: BattleGround और GalwanValley की जंग में बेहतर क्या?
ट्रेन्डिंग फोटोज़