Advertisement
photoDetails1hindi

Horrifying Video: पहली बार दिखा 2 मुंह वाला दुर्लभ सांप, 2 चूहों को एक साथ निगला; इंस्टाग्राम पर हुआ वायरल

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जानवरों के वीडियोज वायरल होते रहते हैं और इस समय दो मुंह वाले एक सांप का वीडियो (Snake Video) खूब देखा जा रहा है. वीडियो में दो मुंह वाला सांप (Two Headed Snake) दो चूहों को एक साथ निकलने की कोशिश कर रहा है. रोंगटे खड़े कर देने वाले इस खौफनाक वीडियो (Horrifying Video) को देखकर कमजोर दिल वाले घबरा सकते हैं.

बेन और जेरी है सांपों के नाम

1/5
बेन और जेरी है सांपों के नाम

वायरल वीडियो में दिख रहे सांप के 2 सिर (Two Headed Snake) हैं और इनके नाम बेन व जेरी (Ben and Jerry) रखे गए हैं. दो मुंह वाले इस भयानक सांप को एक साथ दो चूहे निगलते देखा जा सकता है. (फोटो सोर्स- स्कैनबाइट्स टीवी इंस्टाग्राम)

किसने बनाया भयानक सांप का वीडियो

2/5
किसने बनाया भयानक सांप का वीडियो

दो मुंह वाले सांप (Two Headed Snake) का यह वीडियो स्कैनबाइट्स टीवी नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर डाला गया है. इस वीडियो को मशहूर वीडियो कंटेंट क्रिएटर Brian Barczyk ने इंस्टाग्राम रील्स में शेयर किया है और लिखा है, 'दो सिर वाले बेन और जेरी (Ben and Jerry) खाना खाते हुए. मैं अपने सारे सांपों और जानवरों को मिस कर रहा हूं, लेकिन मैं जल्द ही घर आऊंगा. इसके बाद सब मिलकर एडवेंचर करेंगे.' (फोटो सोर्स- स्कैनबाइट्स टीवी इंस्टाग्राम)

साफ दिख रहे हैं दो मुंह

3/5

वीडियो में सांप के दो मुंह (Two Headed Snake) साफ-साफ दिख रहे और साथ ही वो दोनों से एक साथ चूहों का शिकार कर रहे हैं. 30 सेकंड के इस वीडियो को देखकर लोग हैरान है. बता दें कि वीडियो कंटेंट क्रिएटर Brian Barczyk अक्सर जानवरों के वीडियोज शेयर करते हैं.

लाखों बार देखा गया वीडियो

4/5
लाखों बार देखा गया वीडियो

दो मुंह वाले सांप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इसे करीब 3 लाख लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही लोग कमेंट करके हैरानी व्यक्त कर रहे. (फोटो सोर्स- स्कैनबाइट्स टीवी इंस्टाग्राम)

ये एक दुर्लभ मामला

5/5
ये एक दुर्लभ मामला

वीडियो वायरल होने के बाद यह सवाल आ रहा है कि आखिर एक सांप के दो मुंह कैसे हो सकते हैं. दरअसल ये सांप की कोई अलग प्रजाति नहीं है, बल्कि ये एक दुर्लभ मामला है. जिस तरह कई जुड़वा बच्चों के सिर आपस में जुड़े होते हैं, उसी तरह सांपों के साथ भी होता है, जिन्हें Bicephaly कहा जाता है. (फोटो सोर्स- स्कैनबाइट्स टीवी इंस्टाग्राम)

ट्रेन्डिंग फोटोज़