Advertisement
trendingPhotos673646
photoDetails1hindi

Lockdown में ग्रामीणों को राहत, नाव पर बने ATM से निकाले पैसे, देखें PHOTOS

देखिए कैसे ग्रामीणों ने बैंक अकाउंट से पैसे निकाले.

आधार पेमेंट सिस्टम से निकले बैंक खाते से पैसे

1/5
आधार पेमेंट सिस्टम से निकले बैंक खाते से पैसे

उत्तर प्रदेश में अयोध्या के मांझा कलां गांव में डाक विभाग ने नाव पर ही मछुवारों को उनके बैंक खाते से आधार पेमेंट सिस्टम के द्वारा पैसे निकाल कर दिए.

बैंक या ATM जाने की जरूरत नहीं

2/5
बैंक या ATM जाने की जरूरत नहीं

नाव पर ही बैठे-बैठे गांव के ये मछुवारे ATM की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. इस लॉकडाउन के दौरान गांव से दूर बैंक या ATM जाने की जरूरत नहीं है.

डिजिटल हुआ भारतीय डाक

3/5
डिजिटल हुआ भारतीय डाक

भारतीय डाक की डिजिटल होती ये तस्वीर संकट के समय में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है.

अंगूठा लगाकर निकालो पैसे

4/5
अंगूठा लगाकर निकालो पैसे

बूढ़े, दिव्यांग, अक्षम, गरीब, किसान, मजदूर भी आज बस एक अंगूठा लगाकर अपने घर पर ही किसी भी बैंक के अपने खाते से पैसे निकाल पा रहे हैं.

डिजिटल इंडिया

5/5
डिजिटल इंडिया

डिजिटल इंडिया में अंगूठा छाप होना आधुनिकता का पर्याय बन रहा है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़