Shweta Jha AK-47 Insas Rifle Photos: पटना की मेयर प्रत्याशी रह चुकी श्वेता झा (Shweta Jha) की इंस्टाग्राम रील्स ने सनसनी मचा दी है. वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में श्वेता झा अपने हाथों में पिस्टल और राइफल पकड़े नजर आ रही हैं. वह मिसेज इंडिया रह चुकी हैं. अब ऐसे में सवाल खड़े होते हैं कि उनके हाथों में इंसास और Ak-47 जैसे हथियार कहां से आए?
बिहार की राजधानी पटना से मेयर उम्मीदवार रह चुकीं श्वेता झा (Shweta Jha) की तस्वीरों को लेकर बवाल मचा है. श्वेता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Shweta Jha Instagram) पर कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए हैं. श्वेता झा पिछले साल हुए मेयर चुनाव में पटना से अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने का दावा करने वाली महिला ऐसी तस्वीरें भला कैसे पोस्ट कर सकती हैं.
श्वेता झा (Shweta Jha) की AK-47 और इंसास रायफल के साथ तीन फोटो वायरल हैं. इसमें वह निशाना साध रही हैं, जबकि एक फोटो में अपने हाथों में हथियार लेकर पोज दे रही हैं. इस बारे में पड़ताल की गई तो पता चला कि सारे फोटो एक सरकारी गेस्ट हाउस के हैं. पर फोटो कब की है? इस सवाल का जवाब अभी नहीं मिल सका है. इस बीच उनके पति ने अपनी जान को खतरा बताते हुए उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं.
श्वेता झा का परिवार पटना के अगमकुआं थाने के भागवत नगर इलाके में रहता है. श्वेता के पति चंदन ने बताया कि मेयर पद का चुनाव हारने के बाद श्वेता क्रिमिनल बनना चाहती है. उसने इसे ही अपना मकसद बना लिया है. श्वेता झा पूर्व मिसेज इंडिया (Shweta Jha Mrs India) रह चुकी हैं. मेयर चुनाव के वक्त श्वेता झा अपना मिसेज इंडिया का क्राउन पहनकर नामांकन दाखिल करने विकास भवन पहुंची थी.
श्वेता झा के पति ने ये दावा भी किया कि अभिषेक ने अपनी पत्नी को बरगला दिया जिसके बाद श्वेता को पति-पत्नी के बीच पवित्र रिश्ते के बारे में भी ध्यान नहीं रहा. श्वेता के पति ने श्वेता और अभिषेक यादव दोनों से अपनी जान का खतरा बताया है. बताया जा रहा है कि दोनों ने मिलकर उनके साथ कुछ दिनों पहले मारपीट की थी. इन तस्वीर की पुष्टि Zee News नहीं करता है.
अब इन तस्वीरों और वीडियो के वायरल होने के बाद कहा जा रहा है कि आर्थिक अपराध इकाई (EOU) इस मामले की जांच में जुटी है. EOU ने श्वेता को अपने पास पूछताछ के लिए बुलाया है.
अब एके-47 और इंसास के साथ मंगलवार (14 मार्च 2023) को तस्वीरें वायरल हुईं तो पुलिस की नजर पड़ी और अब मामले की जांच की जा रही है. गमकुआं थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले की सूचना मिली है लेकिन फिलहाल FIR दर्ज नहीं की गई है.
कुछ दिनों पहले उनका एक जिप्सी और पिस्टल के साथ का वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस अभीतक उस मामले की जांच भी कर रही है.
श्वेता झा (Shwetank Jha) खुद को बीजेपी (BJP) की कार्यसमिति का सदस्य बताती हैं. अक्सर नेताओं के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. वो कभी तलवार तो कभी बंदूक के साथ फोटो शेयर करती हैं. इस बीच बिहार बीजेपी के कुछ नेताओं का कहना है कि हम श्वेता झा को नहीं जानते हैं. इस नाम की कोई महिला पार्टी में नहीं है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़