Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने शनिवार को अली बाबा के सेट पर मेकअप रूम में कथित रूप से खुदकुशी कर ली थी. इस आरोप में को-एक्टर शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) को गिरफ्तार कर लिया गया है. आज आरोपी शीजान की पेशी मुंबई के वसई कोर्ट में होगी. तुनिषा शर्मा की मौत से टीवी इंडस्ट्री के लोग सख्ते में हैं और हर कोई ये जानना चाहता है कि इतनी खुशमिजाज लड़की ने सुसाइड क्यों कर लिया? ऐसी क्या वजह थी कि महज 20 साल की उम्र में तुनिषा शर्मा ने मौत को गले लगा लिया? टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के बाद ये 5 सवाल उठ रहे हैं, आइए इनके बारे में जानते हैं.
पहला सवाल- तुनिषा शर्मा ने मौत से कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उनके बाल संवारते हुए देखा जा सकता है. फिर अचानक ऐसा क्या हो गया कि तुनिषा शर्मा ने खुदकुशी कर ली?
दूसरा सवाल- तुनिषा शर्मा की मौत के बाद अली बाबा के सेट पर काम कर रहे यूनिट के अन्य सदस्यों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस इस सवाल का जवाब जानना चाहती है कि तुनिषा ने शीजान खान के मेकअप रूप में आत्महत्या क्यों की?
तीसरा सवाल- तुनिषा शर्मा की उम्र अभी सिर्फ 20 साल ही थी. कम उम्र में ही मशहूर टीवी शो अली बाबा- दास्तान ए काबुल में काम करने के बाद उनको सक्सेस मिल गई थी, तो उन्होंने मौत को गले क्यों लगा लिया?
चौथा सवाल- बताया जा रहा है कि तुनिषा शर्मा एक खुशमिजाज लड़की थीं. इंस्टाग्राम पर भी वो लगातार वोडियो पोस्ट करती रहती थीं, जिसमें वो काफी खुश नजर आती थीं. सबकुछ ठीक था तो तुनिषा शर्मा ने सुसाइड क्यों कर लिया?
पांचवां सवाल- तुनिषा शर्मा की मौत के वक्त अली बाबा के सेट पर काफी लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने उनको सुसाइड करते हुए क्यों नहीं देखा? ये सभी लोग कहां बिजी थे, क्या कर रहे थे? (फोटो साभार- इंस्टाग्राम _tunisha.sharma_)
ट्रेन्डिंग फोटोज़