Advertisement
trendingPhotos1120797
photoDetails1hindi

फिदा हो जाएंगे इस नन्‍हे भगवंत मान पर! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं जश्न की PHOTOS

Punjab Election Result 2022: पंजाब की 117 सीटों के लिए मतगणना जारी है और नतीजों में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की एकतरफा सुनामी आती दिख रही है. 85 से ज्‍यादा सीटों पर आम बढ़त बनाए हुए है और इसी बीच पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान (Bhagwant Mann) का क्‍यूट जूनियर सामने आया है. इस नन्‍हे भगवंत मान की तस्‍वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. भगवंत मान का गेटअप लेकर तैयार हुआ यह बच्‍चा पहले भी जूनियर केजरीवाल के रूप में नजर आ चुका है. 

आप समर्थक का है बेटा

1/5
आप समर्थक का है बेटा

दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी के एक समर्थक ने अपने बेटे को भगवंत मान के रूप में तैयार किया है. यह नन्‍हा भगवंत मान बहुत ही क्‍यूट नजर आ रहा है और अब उसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. 

पहले बन चुका है जूनियर केजरीवाल

2/5
पहले बन चुका है जूनियर केजरीवाल

इससे पहले इस बच्‍चे ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के गेटअप में आकर सुर्खियां बटोरीं थीं.  दिल्‍ली के विधानसभा चुनाव में AAP की जीत के बाद यह नन्‍हा केजरीवाल नजर आया था और खासा लोकप्रिय भी हुआ था. 

'आप' का जश्‍न शुरू

3/5
'आप' का जश्‍न शुरू

पंजाब की 117 सीटों में से 85 से ज्‍यादा सीटों पर बढ़त मिलते देख आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जश्‍न में डूब गए हैं. दिल्‍ली से लेकर पंजाब तक आप कार्यकर्ताओं में जश्‍न का माहौल है. इसी बीच यह बच्‍चा भगवंत मान के रूप में नजर आया है. 

भगवंत मान होंगे मुख्‍यमंत्री

4/5
भगवंत मान होंगे मुख्‍यमंत्री

अब तक के रुझानों को देखें तो साफ तौर पर AAP नेता भगवंत मान पंजाब के अगले मुख्‍यमंत्री बनते नजर आ रहे हैं. जबकि इससे पहले इस राज्‍य में कभी शिरोमणि अकाली दल तो कभी कांग्रेस की सरकार ही बनी है. 

सुबह ही पहुंच गए थे गुरुद्वारे

5/5
सुबह ही पहुंच गए थे गुरुद्वारे

नतीजे के दिन सुबह सबसे पहले भगवंत मान ने गुरुद्वारे पहुंचकर मत्‍था टेका था. वे संगरूर के गरुद्वारा गुरसागर मस्तुआना पहुंचे थे. वहीं पंजाब में कांग्रेस के सीएम पद के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने भी दिन की शुरुआत गुरुद्वारे में मत्था टेककर की थी. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़