महाराष्ट्र में 145 ट्रेनें खड़ी हैं, उद्धव सरकार यात्री ही नहीं भेज पाई: पीयूष गोयल
Advertisement
trendingNow1686903

महाराष्ट्र में 145 ट्रेनें खड़ी हैं, उद्धव सरकार यात्री ही नहीं भेज पाई: पीयूष गोयल

 रेल मंत्री पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में सरकार और नेतृत्व दोनों ही गायब है. 

महाराष्ट्र सरकार और रेल मंत्रालय के बीच विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

नई दिल्ली: महाराष्ट्र सरकार और रेल मंत्रालय के बीच विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में सरकार और नेतृत्व दोनों ही गायब है. उन्होंने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र में शासन नाम की कोई चीज नहीं रह गई है, और पूरा प्रशासनिक ढांचा चरमरा गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य में नेतृत्व नाम की कोई चीज है ही नहीं, जिसका सीधा असर दिहाड़ी मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाने पर पड़ रहा है. 

रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें निर्देश दिया है कि किसी भी तरह से दिहाड़ी मजदूरों की मुश्किलों को कम किया जाए. उन्होंने कहा, "आज शाम छह बजे तक 145 ट्रेनों में से 85 को रवाना किया जाना था लेकिन राज्य सरकार द्वारा यात्रियों के अरेंजमेंट नहीं किए जाने से सिर्फ 27 का ही परिचालन हो पाया है."

 

 

रेल मंत्री ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि राज्य सरकार यात्रियों के बारे में जानकारी नहीं उपलब्ध करा रही है, जिसकी वजह से कई श्रमिक विशेष ट्रेनों का संचालन नहीं हो पा रहा है. 

इससे पहले गोयल ने ट्वीट कर कहा था, "महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध पर हमने आज 145 श्रमिक विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की थी. ये ट्रेने सुबह से तैयार खड़ी हैं. मैं महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि यह सुनिश्चित करने में पूर्ण सहयोग दें कि परेशान प्रवासी श्रमिक अपने घर पहुंचे और श्रमिकों को समय पर स्टेशन पहुंचाया जाए, और विलंब न करें. इससे समूचा नेटवर्क और योजना प्रभावित होगी."

गौरतलब है कि इससे पहले रेलवे ने 25 मई को महाराष्ट्र से प्रवासी मजदूरों को निकालने के लिए 125 ट्रेनों की योजना तैयार की थी, लेकिन राज्य सरकार देर रात दो बजे तक सिर्फ 41 ट्रेनों के लिए ही जानकारी दे पाई थी. 

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 12:30 बजे चल पाई पहली ट्रेन 
पहली ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 12:30 बजे ही चल पाई. महाराष्ट्र को दी गई श्रमिक ट्रेन का डेस्टिनेशन ज्यादातर यूपी बिहार और प.बंगाल के स्टेशन हैं. प.बंगाल में ज्यादातर हावड़ा के लिए ट्रेन दी गई हैं. महाराष्ट्र से बंगाल जाने वाली कुल 41 ट्रेन हैं लेकिन प. बंगाल की तरफ से कहा कि वो केवल 2 ट्रेन को आने की अनुमति दे सकते हैं. बाकी ट्रेन को अनुमति ना मिलने की वजह अम्फान तूफान बताई गई. महाराष्ट्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच इस बारे में बातचीत हो रही है कि पश्चिम बंगाल जाने वाले श्रमिक जाना चाहते हैं, उनके लिए जाने की व्यवस्था जल्द की जाए. 

रेलवे ने बताया कि 26 मई को महाराष्ट्र से जिन 145 श्रमिक ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई गई है, उनमें 68 ट्रेनें उत्तर प्रदेश, 27 बिहार, 41 पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड, उत्तराखंड और केरल के लिए एक-एक ट्रेन और ओडिशा और तमिलनाडु के लिए दो-दो ट्रेन चलाने की योजना है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news