पीएम मोदी ने अपने दोस्त नेतन्याहू को मिलाया फोन, इन बड़े मुद्दों पर हुई बात
Advertisement
trendingNow1760578

पीएम मोदी ने अपने दोस्त नेतन्याहू को मिलाया फोन, इन बड़े मुद्दों पर हुई बात

कोरोना संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से फोन पर बात की.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से फोन पर बात की. दोनों प्रधानमंत्रियों ने कोरोना महामारी पर सहयोग और आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. 

मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘मैंने अपने मित्र इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की. दोनों ने कोविड-19 के खिलाफ सहयोग को बढ़ाने को लेकर बात की. साथ ही हमने कृषि और नवप्रर्वतन क्षेत्र में दोनों देशों द्वारा की गई पहलों की समीक्षा की.’

 

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने कोविड-19 के संदर्भ में द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति, विशेष रूप से अनुसंधान, बीमारी की पहचान करने के लिए जांच उपकरणों और टीका विकसित करने आदि की समीक्षा की.

बयान के अनुसार दोनों नेताओं में मानवता की भलाई के लिए इस महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को लेकर सहमति बनी. इसके साथ ही जल, कृषि और नवप्रर्वतन क्षेत्र में दोनों देशों द्वारा पहले की गई पहलों की भी समीक्षा की गई.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news