Maharashtra: Nagpur के Covid अस्पताल में आग लगने के 4 लोगों की मौत, PM Modi ने जताया दुख
Advertisement
trendingNow1881615

Maharashtra: Nagpur के Covid अस्पताल में आग लगने के 4 लोगों की मौत, PM Modi ने जताया दुख

Fire Broke Out In Nagpur Covid Hospital: पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीती रात आठ बजकर 10 मिनट पर लगी आग में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. करीब 27 मरीजों को इस अस्पताल से दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है.

महाराष्ट्र के नागपुर में एक कोविड अस्पताल में लगी आग | फोटो साभार: ANI

नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) में नागपुर के एक अस्पताल में शुक्रवार को आग (Fire Broke Out In Nagpur Covid Hospital) लगने से लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Express Condolences) ने दुख जताया. एक अधिकारी ने बताया कि शहर के वाडी इलाके में एक प्राइवेट हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल पर लगी आग में चार लोगों की मौत (Four People Died In Hospital Fire) हो गई.

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट किया, ‘नागपुर के अस्पताल में आग लगने की घटना से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं. इस घटना में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीती रात आठ बजकर 10 मिनट पर लगी आग में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. करीब 27 मरीजों को इस अस्पताल से दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. उनकी हालत कैसी है, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. हॉस्पिटल को खाली करवाया जा रहा है.

नागपुर के मेडिकल सुपरिटेंडेंट अविनाश ने बताया कि हॉस्पिटल से 3 शवों को निकाला गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घायलों का इलाज किया जा रहा है.

वहीं नागपुर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (NMC) के चीफ फायर ऑफिसर राजेंद्र ने बताया कि आग हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल पर आईसीयू के पास एसी यूनिट में लगी थी. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. आग को दूसरे फ्लोर से आगे बढ़ने नहीं दिया गया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news