प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की रैली को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने एनसीसी दलों के मार्च पास्ट का निरीक्षण भी किया.
Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की रैली को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने एनसीसी दलों के मार्च पास्ट का निरीक्षण भी किया. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख उपस्थित रहे. पीएम मोदी ने एनसीसी कैडेट्स के प्रयासों की खूब सराहना की.
एनसीसी (NCC) के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि आप सभी एनसीसी के युवा साथियों के बीच जितने भी पल बिताने का मौका मिलता है, वो बहुत सुखद अनुभव देता है. आज के कार्यक्रम देखकर सिर्फ मुझे ही नहीं, हर किसी को गर्व महसूस होता होगा. आपने 26 जनवरी की परेड में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, एनसीसी के बाद भी अनुशासन की भावना आपके साथ रहनी चाहिए. आप अपने आस-पास के लोगों को भी निरंतर इसके लिए प्रेरित करेंगे तो भारत का समाज और देश मजबूत होगा.
VIDEO
पीएम मोदी ने कहा, शौर्य और सेवा भाव भारतीय परंपरा को जहां भी बढ़ाया जा रहा है, वहां NCC कैडेट्स नजर आते हैं. जहां संविधान के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने का अभियान चल रहा है वहां भी NCC कैडेट दिखते हैं. पर्यावरण, जल संरक्षण या स्वच्छता से जुड़ा कोई अभियान हो वहां NCC के कैडेट जरूर नजर आते हैं. पीएम मोदी ने कहा, कोरोना के पूरे कालखंड में लाखों लाख कैडेट्स ने देश भर में जिस प्रकार प्रशासन, समाज के साथ मिलकर काम किया है वो प्रशंसनीय है. ये कालखंड चुनौतीपूर्ण तो रहा है लेकिन ये अपने साथ अवसर भी लाया है.अवसर, चुनौतियों से निपटने का विजयी बनने का. अवसर, देश के लिए कुछ कर गुजरने का. अवसर, आत्मनिर्भर बनने का. इन सभी लक्ष्यों की प्रप्ति में भारत की युवा शक्ति की भूमिका और युवा शक्ति का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है.
पीएम मोदी ने एनसीसी कैडेट्स से कहा, आप सभी के भीतर मैं एक राष्ट्रसेवक के साथ ही एक राष्ट्र रक्षक भी देखता हूं. भारत की वीर बेटियां हर मोर्चे पर शत्रु से लोहा लेने के लिए आज भी मोर्चे पर डटी हैं. आपके शौर्य की देश को जरूरत है और नई बुलंदी आपका इंतजार कर रही हैं. मैं आपमें भविष्य के अधिकारी देख रहा हूं. उन्होंने कहा, देश की सीमावर्ती और समुद्री किनारों की सुरक्षा के नेटवर्क को सशक्त करने के लिए एनसीसी के बढ़ाया जा रहा है. एक लाख एनसीसी कैडेट्स को वायु जल और थल सेना ट्रेनिंग दे रही है, इनमें से एक तिहाई गर्ल कैडेट्स हैं. एनसीसी की क्षमताओं को बढ़ाया जा रहा है.
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, हमारे देश में एक समय में सैकड़ों जिले नक्सलवाद से प्रभावित थे लेकिन स्थानीय नागरिकों का कर्तव्य भाव और सुरक्षाबलों का शौर्य साथ आया तो नक्सलवाद की कमर टूटनी शुरू हुई. अब देश के कुछ जिलों में ही नक्सलवाद सिमट के रह गया है. उन्होंने कहा, बीते साल भारत ने दिखाया है कि वायरस हो या बॉर्डर की चुनौती, भारत अपनी रक्षा के लिए पूरी मजबूती से हर कदम उठाने में सक्षम है. वैक्सीन का सुरक्षा कवच हो या फिर भारत को चुनौती देने वालों के इरादों को आधुनिक मिसाइल से ध्वस्त करना, भारत हर मोर्चे पर समर्थ है.
LIVE TV