PM Narendra Modi तक पहुंचाइए अपने Mann Ki Baat, बस करना होगा ये काम
Advertisement
trendingNow1848542

PM Narendra Modi तक पहुंचाइए अपने Mann Ki Baat, बस करना होगा ये काम

14 अक्तूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आकाशवाणी से मन की बात  (Mann Ki Baat) का प्रसारण शुरू किया. मन की बात के 74वें एपिसोड के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से सुझाव मांगे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो साभार- ट्विटर).

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तक आप भी अपने मन की बात (Mann Ki Baat) पहुंचा सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने इसके लिए देशवासियों से सुझाव मांगे हैं. अगर आपका सुझाव वाकई देशहित में है और आमजन से जुड़ा हुआ है या प्रेरक है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के 74वें एपिसोड में आपके विचारों को शामिल कर सकते हैं.     

यहां दें अपने सुझाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस बाबत ट्विटर (Twitter) से राय मांगी है. जिन विषयों या मुद्दों को आप चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में शामिल करें उनका सुझाव आप mygov.in पर दे सकते हैं. 28 फरवरी को इनमें से ही कुछ विचारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के 74वें एपिसोड में देशवासियों के सामने रखेंगे.

 

इस नंबर पर करें कॉल

इसके अलावा आप टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 पर भी अपनी राय दे सकते हैं. यहां प्रधानमंत्री के लिए अपना संदेश हिंदी या अंग्रेजी में रिकॉर्ड कर सकते हैं. कुछ रिकॉर्ड किए गए संदेश प्रसारण का हिस्सा बन सकते हैं. आप 1922 पर एक मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं. मिस्ड कॉल के बाद आपको एक लिंक रिसीव होगा, उस पर क्लिक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सुझाव देने होंगे. मन की बात (Mann Ki Baat) के 74वें एपिसोड का प्रसारण 28 फरवरी, 2021 को सुबह 11:00 बजे  होगा.

VIDEO

यह भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi: अमित शाह का बड़ा ऐलान, सरकार बनी तो हर किसान को मिलेंगे 18 हजार रुपये

14 अक्तूबर 2014 को हुई शुरुआत

बता दें, 14 अक्तूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आकाशवाणी से मन की बात का प्रसारण शुरू किया. प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी तमाम महत्वपूर्ण टॉपिक पर देशवासियों को संदेश और ऊर्जा देते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल की शुरूआत में पहली बार 31 जनवरी को रेडियो के माध्यम से देश के लोगों से 'मन की बात' की. इस दौरान पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में आने वाले चिचगांव की कुछ आदिवासी महिलाओं की तारीफ की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कोरोना काल में कैसे आपदा को अवसर में बदला जाता है, इस पर लोगों से चर्चा की. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news