Sardar Vallabhbhai Patel की 70वीं पुण्यतिथि आज, पीएम Narendra Modi ने दी श्रद्धांजलि
Advertisement
trendingNow1806960

Sardar Vallabhbhai Patel की 70वीं पुण्यतिथि आज, पीएम Narendra Modi ने दी श्रद्धांजलि

आज देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की 70वीं पुण्यतिथि है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस मौके पर ट्वीट कर देश के इस महान नेता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की 70वीं पुण्यतिथि पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत देश की तमाम हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल की देशभक्ति पूरे राष्ट्र को हमेशा प्रेरित करती रहेगी.

  1. 'सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन'
  2. गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी श्रद्धांजलि
  3. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी किया ट्वीट

'सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन'
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट करके कहा,'सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन. उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे.' 

VIDEO

 

गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सरदार पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) को अपनी श्रद्धांजलि दी. शाह ने कहा,'सरदार पटेल जी का जीवन और व्यक्तित्व इतना विराट है, जिसे शब्दों में पिरो पाना संभव नहीं है. सरदार साहब भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक हैं, उन्होंने जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान कर एक अखंड भारत को आकार दिया. उनका दृढ़ नेतृत्व और राष्ट्र समर्पण सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा.'

 

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी किया ट्वीट
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सरदार पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की पुण्यतिथि पर ट्वीट करके उन्हें याद किया. ओम बिरला ने कहा,'आजादी के बाद रियासतों में बंटे भारत के एकीकरण का कार्य चुनौतिपूर्ण था, जिसे लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल ने दृढ़ता से सिद्ध किया. उनका व्यक्तित्व प्रेरणा देता है कि कठिन परिस्थितियों में भी अडिग बने रहना ही सफलता की कुंजी है। #SardarVallabhbhaiPatel की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन.' 

 

गुजरात के काठियावाड़ में हुआ था सरदार का जन्म
बता दें कि सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के काठियावाड़ में हुआ था. वे देश के पहले उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी रहे. उन्होंने देश की 565 रियासतों को एकसूत्र में बांधकर भारत को एक राष्ट्र बनाने में सफल रहे. उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता था. उनकी मृत्यु 15 दिसंबर 1950 को मुंबई में हुई. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news