Covid-19: कोरोना संक्रमण के हालात पर पीएम Narendra Modi की समीक्षा बैठक, एक्सपर्ट्स के साथ अहम चर्चा
Advertisement
trendingNow1893482

Covid-19: कोरोना संक्रमण के हालात पर पीएम Narendra Modi की समीक्षा बैठक, एक्सपर्ट्स के साथ अहम चर्चा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 3,92,488 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसी दौरान 3689 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई. इसी तरह बीते 24 घंटे में 3,07,865 लोग कोरोना को हराकर ठीक हुए हैं.  

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा के रख दिया था. मुश्किल घड़ी में हालात संभालने के लिए सरकार, सेना और स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला लगातार दिन-रात काम कर रहा है. इसी सिलसिले में अब से थोड़ी देर में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समीक्षा बैठक करेंगे.

  1. देश में कोविड संक्रमण की रफ्तार बेकाबू
  2. 24 घंटे में सामने आए 3,92,488 नए केस
  3. पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1,95,57,457 

विशेषज्ञों से होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑक्सीजन और दवाईयों की उपलब्धता की समीक्षा करने के लिए आज सुबह 9:30 बजे विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए हो रही कोशिशों, भविष्य के उपायों और देश में जारी टीकाकरण अभियान पर भी चर्चा हो सकती है.

देश में कोरोना का लेटेस्ट बुलेटिन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 3,92,488 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसी दौरान 3689 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई. इसी तरह बीते 24 घंटे में 3,07,865 लोग कोरोना को हराकर ठीक हुए हैं.  

VIDEO

ये भी पढे़ं- Corona: आर्मी-एयरफोर्स के बाद अब Navy भी मैदान में उतरी, शुरू किया ऑपरेशन Samudra Setu II

भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 3,92,488 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,95,57,457 हो गई है. वहीं 3,689 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,15,542 हो गई है. इसी तरह देश में कोरना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 33,49,644 हो गया है तो डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,59,92,271 है. इसी तरह देश में अब तक 15,68,16,031 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

कुल केस : 1,95,57,457
रिकवरी  :  1,59,92,271
डेथ टोल:       2,15,542 
एक्टिव केस  33,49,644

(इनपुट ANI से)

LIVE TV
 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news