प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय बजट 2023 को अमृत काल का पहला बजट बताते हुए कहा कि इसने विकसित भारत के संकल्प की पूर्ति के लिए आधार प्रदान किया है. पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट वंचित वर्ग को प्राथमिकता देने वाला है. इस बजट से आकांक्षाओं से भरे समाज, किसानों, मध्यम वर्ग के सपने पूरे होंगे.
पीएम मोदी ने कहा, 'अमृतकाल का ये पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा. पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान यानि पीएम विकास, करोड़ों विश्वकर्माओ के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव लाएगा.'
उन्होंने कहा, 'गांव से लेकर शहर तक में रहने वाली हमारी महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं, उन्हें अब और ताकत के साथ आगे बढ़ाया जाएगा.'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'महिलाओं के लिए एक विशेष बचत योजना भी इस बजट में शुरू की जा रही है. यह बजट सहकारिता को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी बनाएगा. नए प्राइमरी कॉपरेटिव्स बनाने के लिए एक महत्वकांक्षी योजना का भी ऐलान इस बजट में किया गया है. उन्होंने कहा कि डिजिटल पेमेंट्स की सफलता को एग्रीकल्चर सेक्टर में दोहराना है.
पीएम मोदी ने कहा, 'आज जब मिलेट्स पुरे विश्व में लोकप्रिय हो रहा है तो उसका सर्वाधिक लाभ भारत के छोटे किसानों के नसीब में है.अब इस 'सुपर फूड' को 'श्री अन्न' के नाम से एक नई पहचान दी गई है. 'श्री अन्न' से हमारे छोटे किसानों और किसानी करने वाले आदिवासी भाई-बहनों को आर्थिक सबल मिलेगा.'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'वर्ष 2014 की तुलना में इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश पर 400% से ज्यादा की वृद्धि की गई है. इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ रुपये का अभूतपूर्व निवेश होगा. यह निवेश युवाओं के लिए रोजगार और एक बड़ी आबादी को आय के नए अवसर पैदा करेगा.'
उन्होंने कहा, 'जीवन के हर क्षेत्र में भारत का मध्यम वर्ग एक प्रमुख धारा बना हुआ है. समृद्ध और विकसित भारत का सपना पूरा करने के लिए मध्यम वर्ग एक बहुत बड़ी ताकत है. इस वर्ग को सशक्त बनाने के लिए हमने टैक्स रेट को कम किया है.'
किसानों का बजट बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जनहित में कई कदम उठाए हैं. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की पहल की गई है. बजट में किसानों के लिए महत्वकांक्षी योजनाओं का ऐलान किया गया है. इस बजट से मजबूत नींव का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि देश का निर्माण करने वाले लोग मजबूत होंगे. पीएम मोदी ने कहा कि बजट में श्रीअन्न को महत्व दिया गया है.