17वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (17th ASEAN-India Summit) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज शामिल होंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (गुरुवार) वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुयेन शुआन फुक (Nguyen Xuan Phuc) के साथ आसियान-इंडिया वर्चुअल समिट की संयुक्त रूप से अध्यक्षता करेंगे. 17वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (17th ASEAN-India Summit) में भारत के अलावा सभी दस आसियान सदस्य देशों के नेता भाग लेंगे.
इन मसलों पर हो सकती है चर्चा
सम्मेलन में सभी देश एक दूसरे के साथ रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने को लेकर मंथन करेंगे. इस दौरान कनेक्टिविटी, व्यापार व वाणिज्य, शिक्षा, समुद्री सहयोग, शिक्षा और क्षमता निर्माण सहित प्रमुख क्षेत्रों में हुई प्रगति पर चर्चा होगी. इसके अलावा सम्मेलन में कोविड-19 से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है.
क्या है आसियान और कौन हैं सदस्य देश
आसियान (ASEAN) यानि एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशन्स दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का एक संगठन है. इसके 10 सदस्य देश ब्रुनेई, कम्बोडिया, इंडोनेशिया, लाओ पीडीआर, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनाम हैं. हर दो साल में आसियान देशों का सम्मेलन होता है, जिसमें सभी देशों के आर्थिक, राजनीतिक, सुरक्षा, सामाजिक विषयों पर चर्चा की जाती है. इस बार सम्मेलन का आयोजन 12 से 15 नवंबर के बीच वर्चुअल तरीके से हो रहा है.
Video-