Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (रविवार को) पैरालंपिक चैंपियंस (Paralympic Champions) से मुलाकात करेंगे. सुबह 11 बजे पीएम मोदी पैरालंपिक चैंपियंस से मिलेंगे. बता दें कि इस साल पैरालंपिक में भारत ने रिकॉर्ड 19 मेडल जीते हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'हमारे चैंपियंस से एक मुलाकात, जो टोक्यो से गर्व और विजय लाए! पैरा-एथलीट्स से मुलाकात को 12 सितंबर को सुबह 11 बजे देखिए.'
An interaction with our champions, who brought back pride and glory from Tokyo! Watch the interesting interaction with our para-athletes at 11 AM tomorrow, 12th September. pic.twitter.com/1H47I0ZFKq
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2021
बता दें कि पैरालंपिक 2020 में भारत ने 19 मेडल जीते हैं. जिसमें 5 गोल्ड मेडल, 8 सिल्वर मेडल और 6 ब्रॉन्ज मेडल हैं. इससे पहले सभी पैरालंपिक में भारत ने 12 मेडल जीते. जिसमें 4 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर मेडल और 4 ब्रॉन्ज मेडल थे.
जान लें कि 24 अगस्त से 5 सितंबर तक जापान (Japan) के टोक्यो (Tokyo) में पैरालंपिक गेम्स आयोजित किए गए थे. भारत के खिलाड़ी 1984 से पैरालंपिक में भाग ले रहे हैं. पैरालंपिक 2020 भारत के लिए सबसे अच्छा रहा है. भारत ने पहली बार पैरालंपिक में इतने मेडल जीते.
ये भी पढ़ें- अब किसे मिलेगी गुजरात की कमान? मुख्यमंत्री पद की रेस में ये 3 नाम आगे
पैरालंपिक 2020 में भारत की तरफ से हरविंदर सिंह ने Archery में गोल्ड मेडल जीता. वहीं Avani Lekhara ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता. वहीं सुमित ने जेवलिन थ्रो में 68.55 मीटर दूर तक भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता.
LIVE TV