रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बाला साहेब को श्रद्धांजलि देते नमन किया.
Trending Photos
नई दिल्ली: शिवसेना के संस्थापक और हिंदूवादी नेता बाला साहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) की आज जयंती है. इस अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए नमन किया. पीएम मोदी ने लिखा कि बाला साहब ने हमेशा ही भारतीय संस्कृति और मूल्यों पर गर्व किया. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बाला साहब को याद करते हुए कहा कि वह देश के ऐसे नेताओं में से थे जो लोगों के बीच अपने पद से से नहीं अपने कद से जाने जाते थे.
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, 'महान बालासाहेब ठाकरे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. साहसी और अदम्य, वह लोक कल्याण के मुद्दों को उठाने से कभी नहीं हिचकिचाते थे. उन्हें हमेशा भारतीय संस्कृति और मूल्यों पर गर्व रहा. वह लाखों लोगों को प्रेरित करते रहते हैं.'
Tributes to the great Balasaheb Thackeray on his Jayanti. Courageous and indomitable, he never hesitated from raising issues of public welfare. He always remained proud of Indian ethos and values. He continues to inspire millions.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2020
बता दें पीएम मोदी हमेशा से ही बाला साहेब ठाकरे का सम्मान करते रहे हैं. हर बार बाला साहेब की जयंती और उनकी पुण्यतिथि पर पीएम मोदी उन्हें याद करते हैं.
यह भी पढ़ें- शिवसेना का पीएम मोदी पर पलटवार-बाल ठाकरे के लिए इतना सम्मान तो क्यों तोड़ा गठबंधन
केंद्रीय रक्षा मंंत्री राजनाथ सिंह ने भी बाला साहब ठाकरे को याद करते हुए नमन किया.
बाला साहेब ठाकरे देश के उन नेताओं में थे जो अपने पद के कारण नहीं बल्कि क़द के कारण लोगों के बीच माने जाते थे। उनकी निर्भीकता एवं स्पष्टवादिता के लोग क़ायल थे। जनता के मुद्दों की उन्हें खूब समझ थी, जिन्हें वे हमेशा उठाते थे। बाला साहेब की जयंती पर उन्हें मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 23, 2020
ठाकरे का महाराष्ट्र के पुणे में जन्म 1926 में आज के ही दिन हुआ था.